CG Morning News: रायपुर. फैकल्टी और विभिन्न सुविधाओं की कमी के कारण राजधानी के पं. जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज पर 5 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है. नेशनल मेडिकल कमीशन ने इन्हीं मामलों में प्रदेश के अन्य मेडिकल कॉलेज जैसे बिलासपुर, कोरबा पर भी जुर्माना लगाया गया.
जानकारी के मुताबिक मेडिकल कॉलेज रायपुर में कई विभागों में फैकल्टी, रेसीडेंट व ट्यूटर की कमी है. ओपीडी में मरीजों की संख्या, लैब की जांच मानकों पर नहीं है. इसके अलावा भी कई बिंदुओं पर कमियां पाई. इसे लेकर एनएमसी ने पं. जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी देते हुए कहा है कि क्यों न आपकी सीटें कम कर दी जाए.
इस मामले में कॉलेज प्रबंधन ने चिकित्सा शिक्षा संचालनालय को एनएमसी की रिपोर्ट के आधार पर जरूरी दस्तावेज उपलब्ध कराए हैं. संचालनालय द्वारा एनएससी को पत्र लिखकर कहा है कि जल्द कमियां दूर कर ली जाएंगी. रायपुर मेडिकल कॉलेज में वर्तमान में यूजी की 230 सीटें हैं. यह प्रदेश का सबसे पुराना मेडिकल कॉलेज है.
छत्तीसगढ़ में आज कई जगहों पर पड़ सकती हैं बौछारें
रायपुर. नवतपा के एक दिन पहले शुक्रवार को राजधानीवासी भारी गर्मी और उमस से परेशान रहे. दिनभर तेज धूप रही. कूलर भी गरम हवा दे रहे थे. रात तक उमस भरा माहौल रहा. मौसम विभाग ने शनिवार को रायपुर समेत प्रदेश के कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग का कहना है कि इसके बाद भी अधिकतम तापमान में गिरावट नहीं आएगी. राजधानी में नवतपा के एक दिन पर सूरज ने अपना रौद्र रूप दिखाया. इसके कारण लोग दिनभर भारी गर्मी से परेशान रहे. गर्मी इतनी अधिक थी कि कूलर, पंखों से भी राहत नहीं मिल रही थी.
मौसम विभाग के अनुसार एक द्रोणिका दक्षिण पश्चिम राजस्थान से छत्तीसगढ़ तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. एक चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण उत्तर पूर्व मध्यप्रदेश के ऊपर 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. शनिवार को आकाश आंशिक मेघमय रहने तथा गरज-चमक के साथ बौछारे पड़ने की संभावना है. अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रह सकती है.
राजधानी में आज
संगीत ललित कला प्रशिक्षण
अग्रसेन कॉलेज, पुरानी बस्ती में संगीत ललित कला का प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
समर कैम्प
यूनियन क्लब एवं सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया छत्तीसगढ़ इकाई द्वारा मेगा समर कैंप, मोतीबाग चौक के समीप यूनियन क्लब में सुबह 10.30 बजे से.
विकास परिषद द्वारा नूतन उच्चतर माध्यमिक शाला आरडीए कॉलोनी टिकरापारा में समर कैंप, सुबह 8 से पूर्वान्ह 11 बजे तक.
निःशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण
गुरु घासीदास साहित्य एवं संस्कृति अकादमी द्वारा सतनामी युवाओं के लिए निःशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण व कॅरियर गाइडेंस की कक्षाएं, न्यू राजेंद्र नगर स्थित अकादमी भवन में पूर्वान्ह 11 बजे से.