CG Morning News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी 22 मई को देशभर के 103 अमृत भारत स्टेशनों का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे. इसमें छत्तीसगढ़ के भिलाई, उरकुरा, भानुप्रतापपुर, डोंगरगढ़, अंबिकापुर स्टेशन शामिल हैं. यह कार्यक्रम सुबह 9.30 बजे से शुरू होगा. रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल उरकुरा स्टेशन के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे. 

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सांसद बृजमोहन अग्रवाल को पत्र लिखा

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सांसद बृजमोहन अग्रवाल को पत्र लिखा है. उन्होंने पत्र लिखकर अमृत भारत स्टेशन लोकार्पण कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया है. रेल मंत्री ने पत्र में बृजमोहन अग्रवाल के प्रयासों की सराहना की है. बता दें कि रायपुर सांसद ने रेल मंत्री से पत्राचार कर रेलवे की हालत में सुधार लाने की मांग की थी. 

दिल्ली रवाना हुए पूर्व सीएम बघेल

राहुल गांधी के बुलावे पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. दिल्ली में पंजाब कांग्रेस की महत्वपूर्ण बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ चर्चा करेंगे. बघेल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और पंजाब के प्रभारी हैं. 

सुशासन तिहार के तहत सीएम साय का दौरा

सुशासन तिहार के तहत सीएम विष्णुदेव साय आज जिलों के आकस्मिक दौरे पर रहेंगे. सीएम का हेलीकॉप्टर सुबह 10 बजे रवाना होगा. इसके बाद वह किसी भी जिले में उतरेगा. जहां सीएम साय लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्या सुनेंगे और योजनाओं का फीडबैक लेंगे. बता दें कि सुशासन तिहार के तहत सीएम साय 20 से अधिक जगहों का दौरा कर चुके हैं. 

बलौदाबाजार जाएंगे राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा 

छत्तीसगढ़ के राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा आज बलौदाबाजार जिले के दौरे पर रहेंगे. सुबह 10 बजे रायपुर से रवाना होकर बलौदाबाजार पहुंचेंगे. जहां वे कलेक्ट्रेट में रजिस्ट्री में 10 नई क्रांतियों पर आयोजित कार्यशाला में शामिल होंगे. इसके साथ ही वे अलग-अलग ग्राम पंचायतों में सुशासन तिहार के समाधान शिविरों में पहुंचेंगे. इसके अलावा मंत्री वर्मा एयर शो का उद्घाटन करेंगे.

रायपुर में आज के कार्यक्रम

आगमन

शंकराचार्य आश्रम बोरियाकला में ब्रह्मलीन शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती के मूर्ति अनावरण एवं गुरुमंडप लोकार्पण महोत्सव के अवसर पर ज्योतिष्पीठ के शंकराचार्य जगद्गुरु अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती का काशी से सड़क मार्ग द्वारा आगमन, सुबह 11 बजे .

एक शाम वीर जवानों के नाम

पूज्य सिविल लाइन सिंधी पंचायत महिला विंग द्वारा देशभक्तिपूर्ण गीतों के कार्यक्रम ‘एक शाम देश के वीर जवानों के नाम’ का आयोजन, रोटरी क्लब जलविहार कॉलोनी में शाम 5 से 7 बजे तक.

थायराइड जागरूकता शिविर

आयुर्वेद पंचकर्म संस्था द्वारा थायराइड जागरूकता शिविर, आरबीआई बैंक के सामने महिमा विहार कॉलोनी सुंदरनगर महादेवघाट रोड में सुबह 10 से शाम के 6 बजे तक.

बाल संस्कार शिविर

शदाणी दरबार तीर्थ शदाणी नगर लालपुर में ग्रीष्मकालीन बाल संस्कार शिविर, सुबह 9 बजे से.

पारंपरिक शिल्प व कला प्रशिक्षण

संचालनालय संस्कृति एवं राजभाषा के तत्वावधान में पारंपरिक शिल्प एवं कला प्रशिक्षण शिविर, नगर घड़ी चौक के समीप महंत घासीदास स्मारक संग्रहालय परिसर में सुबह 7 से 10 एवं शाम 5 से रात्रि 8 बजे तक.