CG Morning News : छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका ने रक्षाबंधन के अवसर पर देश एवं प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं. राज्यपाल डेका ने अपने संदेश में कहा है कि रक्षाबंधन का यह पर्व भाई-बहन के अटूट स्नेह एवं प्रेम का प्रतीक है. आज के दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर पवित्र राखी का धागा बांधेगी और तिलक लगाकर उनके कल्याण की कामना करेंगे तथा भाई अपनी बहनों की रक्षा का संकल्प लेंगे. राज्यपाल डेका ने कहा कि यह पर्व भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को और मजबूत करे और सभी प्रदेशवासियों के पारिवारिक जीवन में सुख-शांति एवं खुशहाली लेकर आए.

मुख्यमंत्री साय ने रक्षाबंधन पर्व पर प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रक्षाबंधन पर्व के पावन अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने सभी नागरिकों के सुख, समृद्धि और परस्पर सौहार्द की मंगलकामना करते हुए कहा कि यह पर्व भाई-बहन के रिश्ते की आत्मीयता, समर्पण और सुरक्षा के संकल्प का प्रतीक है.

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि रक्षाबंधन का त्यौहार भारतीय संस्कृति की समृद्ध परंपरा को दर्शाता है, जिसमें बहनें अपने भाई की दीर्घायु, सुख-समृद्धि और सुरक्षा के लिए रक्षा-सूत्र बांधती हैं, वहीं भाई भी बहनों की रक्षा और सम्मान का संकल्प लेते हैं. रक्षाबंधन पारिवारिक और सामाजिक रिश्तों को सशक्त करने वाला पर्व है.

उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन केवल एक पारंपरिक त्यौहार नहीं है, बल्कि यह आपसी विश्वास, प्रेम, करुणा और दायित्वबोध की भावना को भी उजागर करता है. मुख्यमंत्री साय ने प्रदेशवासियों से आग्रह किया कि वे इस अवसर पर समाज में सौहार्द्र, भाईचारा और महिला सम्मान को और अधिक सशक्त बनाने के लिए संकल्प लें.

मुख्यमंत्री साय ने विशेष रूप से प्रदेश की बेटियों, बहनों और मातृशक्ति को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राज्य सरकार महिला सशक्तिकरण, सुरक्षा और सम्मान के लिए निरंतर प्रतिबद्ध है. उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यह पावन पर्व सभी नागरिकों के जीवन में प्रेम, उमंग और एक नई ऊर्जा का संचार करेगा.

मुख्यमंत्री साय जाएंगे बगिया

मुख्यमंत्री विष्णुदेव से आज जशपुर जिले का दौरा करेंगे. सुबह 11 बजे वे रायपुर के पुलिस ग्राउंड हेलीपेड पहुचेंगे. जहां से वे गृहग्राम बगिया के लिए रवाना हो जाएंगे. दोपहर 12.35 बजे बगिया पहुंचेंगे. जहां वे रात्रि विश्राम करेंगे.

आत्मसमर्पित नक्सली महिलाओं से राखी बंधवाएंगे गृहमंत्री शर्मा

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा बस्तर में रक्षाबंधन का त्योहार मनाएंगे. इस दौरान वे आत्मसमर्पित नक्सली महिलाओं से राखी बंधवाएंगे. दंतेश्वरी फाइटर्स की कमांडो भी उन्हें राखी बांधेंगी. विजय शर्मा दंतेवाड़ा और सुकमा जिलों का दौरा करेंगे, जहां नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शांति और पुनर्वास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित होगा. 

रक्षाबंधन पर दुर्ग-रायगढ़ के बीच स्पेशल ट्रेन

रेलवे ने रक्षाबंधन पर महिलाओं के लिए विशेष व्यवस्था की है. रक्षाबंधन के अवसर पर दुर्ग-रायगढ़ के बीच स्पेशल लोकल ट्रेन चलेगी. ट्रेन का परिचालन आज और कल होगा. मेमू ट्रेन 8 सामान्य डिब्बे वाली ट्रेन चलेगी.

राष्ट्रीय भोजली महोत्सव कार्यक्रम में भूपेश बघेल होंगे शामिल 

राजधानी रायपुर के बूढ़ातालाब स्थित  इनडोर स्टेडियम में राष्ट्रीय भोजली महोत्सव कार्यक्रम होने वाला है. विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर यह आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल होंगे. दोपहर 1 बजे से कार्यक्रम की शुरुआत होगी.

छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य मितानिन संघ की हड़ताल जारी

छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य मितानिन संघ की हड़ताल जारी है. 7 अगस्त से शुरू हुए संभाग स्तरीय धरना-प्रदर्शन का आझ तीसरा दिन है. आज बिलासपुर संभाग की मितानिन हड़ताल पर रहेंगी. 10 अगस्त को सरगुजा संभाग और 11 अगस्त को बस्तर संभाग की मितानिन महिलाएं प्रदर्शन करेंगी. बता दें कि 3 सूत्रीय मांगों को नया रायपुर के तूता धरना स्थल में मितानिन अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन कर रही हैं.