CG Morning News : रायपुर. राष्ट्रीय बुनकर अधिवेशन का आयोजन जैनम मास भवन में किया गया है. समापन समारोह में राज्यपाल रमेन डेका शामिल होंगे. अधिवेशन का समापन दोपहर 12:30 बजे से डेढ़ बजे के बीच होगा. पहले दिन डिप्टी सीएम अरुण साव, उद्योग मंत्री लखन देवांगन और वन मंत्री केदार कश्यप कार्यक्रम में मौजूद रहे थे. देशभर से आए बुनकर प्रतिनिधियों ने अधिवेशन में भाग लिया और बुनकरों के हितों पर चर्चा की.

सीएम साय का विदेश दौरा
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का जापान दौरा जारी है. वे लगातार निवेशकों से मुलाकात कर रहे हैं और छत्तीसगढ़ में तकनीक आधारित निवेश के साथ डिजिटल इकोसिस्टम तैयार करने पर चर्चा कर रहे हैं. उद्योगपतियों के अलावा उन्होंने राजदूत और भारतीय समुदाय के लोगों से भी मुलाकात की. जापान के टोक्यो में पर्यटन स्थलों का भ्रमण करेंगे. वे ओसाका में वर्ल्ड एक्सपो में शामिल होंगे और छत्तीसगढ़ विकास यात्रा के स्टाल का भी निरीक्षण करेंगे.
पूर्व सीएम बघेल का दिल्ली दौरा
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दिल्ली दौरे पर रहेंगे. आज दोपहर 2 बजे रायपुर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे. जहां वे कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे.
तीजा-पोरा तिहार पर महिलाओं के लिए विशेष कार्यक्रम
तीजा–पोरा तिहार के अवसर पर आज महिलाओं के लिए विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. छग रजत महोत्सव के तहत डीडीयू ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े शामिल होंगी. इसमें करीब 3 हजार महिलाएं भाग लेंगी. महतारी वंदन योजना, स्व सहायता समूह की महिलाएं, दीदी और मितानिन भी मौजूद रहेंगी. इस मौके पर शिव–पार्वती, नंदिया बैला और कृषि यंत्रों की पूजा की जाएगी तथा महिलाओं के लिए प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा.
रायपुर में ‘संडे ऑन साइकिल’
फिट इंडिया बनाने के लिए ‘संडे ऑन साइकिल’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सुबह 6.30 बजे तेलीबांधा तालाब से यह कार्यक्रम शुरू किया गया. इसमें पुलिस प्रशासन और एथलीट शामिल हुए. सड़क सुरक्षा और नशा मुक्ति के संदेश को आगे बढ़ाने के लिए अधिकारी और अन्य लोग साइकिल चलाकर फिटनेस का संदेश दिया.
तमिलनाडु जाएंगे सांसद बृजमोहन अग्रवाल
भाजपा सांसद बृजमोहन अग्रवाल तमिलनाडु के दौरे पर हैं. वे शिक्षा, महिला और बाल कल्याण समिति के अध्ययन दौरे पर चेन्नई पहुंचे हैं. यहां वे स्वास्थ्य, शिक्षा और महिला सुरक्षा कार्यक्रमों की समीक्षा कर रहे हैं. मंत्रालय के अधिकारियों के साथ उन्होंने समग्र शिक्षा अभियान, विद्यार्थियों को निशुल्क नाश्ता योजना, गर्भवती और धात्री महिलाओं के कल्याण, कुपोषण योजनाएं तथा कुपोषण उन्मूलन पर चर्चा की.
छग कांग्रेस के सह प्रभारी का दौरा
छत्तीसगढ़ कांग्रेस के सह प्रभारी विजय जांगिड़ भी दौरे पर हैं. वे आज दोपहर 2 बजे राजीव भवन में बलौदाबाजार जिले के ब्लॉक प्रभारियों की बैठक लेंगे. संगठन सृजन अभियान के तहत यह बैठक होगी. कल वे महासमुंद में नेताओं के साथ चर्चा करेंगे. 26 अगस्त को वे रायपुर शहर और ग्रामीण के नेताओं के साथ बैठक करेंगे.
राजधानी में आज के कार्यक्रम
रायपुर में आज सिंगर रूप कुमार राठौड़
राजधानी रायपुर में आज देशभक्ति का प्रवाह बहेगा. बॉलीवुड के मशहूर सिंगर रूप कुमार राठौड़ आज रायपुर आ रहे हैं. उन्होंने बॉर्डर, सरफरोश, लक्ष्य और इंडियन फ़िल्म के मशहूर देशभक्ति गानों से पूरी दुनिया में प्रसिद्धि प्राप्त की है. साउंड ऑफ सोल सीज़न 3 कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों में देशभक्ति की भावना का संचार करने की है. देशहित में अपना तन मन न्योछावर करने वाले बहादुर जवानों के संघर्ष व बलिदान को याद करने की है. साथ में वर्दी में तैनात समस्त जन सेवकों को विशेष आभार प्रकट किया जाएगा. कार्यक्रम की दूसरी कड़ी में उनका साथ देने मशहूर ग़ज़ल गायिका व उनकी धर्मपत्नी सुनाली राठौड़ भी आ रही है. कार्यक्रम पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में शाम 7 बजे से शुरू होगा.
कैरियर निदेशक निदेशक
भारतीय बौद्ध महासभा रायपुर द्वारा कॅरियर मार्गदर्शन सेमिनार व प्रतिभा सम्मान समारोह, वृंदावन हॉल सिविल लाइन में शाम 5 से रात्रि 9 बजे तक.
फोटोग्राफी प्रतियोगिता
महाकोशल कला परिषद, इसरे रायपुर चैप्टर, लायंस रायपुर फ्रेंड्स व राजकुमार कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में फोटोग्राफी प्रतियोगिता ‘स्पंदन-2025’, राजकुमार कॉलेज परिसर में सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक.
रक्तदान शिविर
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की पूर्व मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि की पुण्यतिथि पर संस्थान द्वारा विशाल रक्तदान शिविर, विधानसभा रोड पर स्थित शांति सरोवर रिट्रीट सेंटर में सुबह 9 से शाम 5 बजे तक.
500 से अधिक प्रतिभावानों का सम्मान आज
मां कर्मा प्रतिभा प्रोत्साहन समिति प्रदेश के लगभग 500 से अधिक जरूरतमंद प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित करेगी. 24 अगस्त को सुबह 10 बजे से मधु पिल्लै चौक स्थित विमतारा भवन में आयोजित कार्यक्रम में कक्षा 10वीं एवं 12वीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जरूरतमंद बच्चों को चेक प्रदान किया जाएगा. संचालक मंडल के पदाधिकारी टेकराम साहू एवं दिनेश कुमार साहू ने बताया कि आर्थिक रूप से प्रतिभावान बच्चों की मदद के उद्देश्य से इसका गठन किया गया है. इसके लिए प्रदेशभर में अभियान चलाकर फंड एकत्रित किया गया है. इससे इंजीनियरिंग, मेडिकल एवं अन्य उच्च शिक्षा की तैयारी के लिए जुटे बच्चों को मदद मिलेगी. पहले सत्र में मुख्य अतिथि सुनील साहू एवं दूसरे सत्र के मुख्य अतिथि दुर्ग संभाग के कमिश्नर सत्यनारायण राठौर होंगे.
नारायण लिंब फ़िटमेंट कैम्प आज
दिव्यांगजनों और मानव सेवा के लिए समर्पित उदयपुर के नारायण सेवा संस्थान द्वारा रविवार को शगुन फार्म, वीआईपी रोड, विशाल नगर में प्रातः 8 से शाम 6 बजे तक निःशुल्क नारायण लिम्ब एवं कैलीपर्स फिटमेंट शिविर आयोजित किया जाएगा. इस आशय की जानकारी पत्रकार वार्ता में संस्थान के मीडिया एवं जनसंपर्क निदेशक भगवान प्रसाद गौड़ ने दी. उन्होंने बताया, शिविर का उद्घाटन समारोह प्रातः 11 बजे होगा, जिसमें केवल पूर्व चयनित दिव्यांग ही लाभान्वित होंगे. इस अवसर पर 382 दिव्यांगजन, जिन्हें संस्थान ने 13 अप्रैल के निःशुल्क नारायण लिंब मेजरमेंट कैंप में चयनित किया था, कृत्रिम अंग पाकर नई जिंदगी की ओर कदम बढ़ाएंगे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें