CG Morning News : राज्यपाल रमेन डेका आज बलरामपुर जिले के दौरे पर रहेंगे. अपने प्रवास के दौरान वे राजपुर विकासखंड के घाट गांव में ग्रामीणों से सीधा संवाद करेंगे. इस अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को चाबियां सौंपेंगे और आजीविका गतिविधियों तथा कृषि से जुड़े विषयों पर चर्चा करेंगे.


CM साय आज छत्तीसगढ़ माइनिंग कॉन्क्लेव 2025 में होंगे शामिल
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का आज राजधानी रायपुर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. तय कार्यक्रम के मुताबिक, सुबह 11:30 बजे वे “छत्तीसगढ़ माइनिंग कॉन्क्लेव 2025” में शामिल होंगे, जहां प्रदेश में चल रहे खनन कार्यों और उनसे जुड़ी संभावनाओं पर चर्चा होगी. दोपहर 2 बजे वे बलवीर सिंह जुनेजा इनडोर स्टेडियम पहुंचेंगे, जहां “राष्ट्रीय मछुआरा जागरूकता सम्मेलन” में भाग लेंगे. कार्यक्रम के उपरांत मुख्यमंत्री दोपहर 3 बजे निवास लौटेंगे.
राष्ट्रीय डाक सप्ताह कल से 10 अक्टूबर तक
रायपुर. प्रतिवर्ष की भांति राष्ट्रीय डाक सप्ताह का आयोजन 6 से 10 अक्टूबर तक किया जाएगा. 9 अक्टूबर को विश्व डाक दिवस मनाया जाएगा. विश्व डाक दिवस मनाने का उद्देश्य नागरिकों एवं संस्थानों में डाक की भूमिका के साथ-साथ वैश्विक, सामाजिक एवं आर्थिक विकास को लेकर जागरूक करना है. इस अवसर पर छत्तीसगढ़ परिमंडल के सभी संभागीय कार्यालयों में प्रतिदिन विषयवार कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इसमें ग्राहकों को डाक विभाग की सेवाओं की जानकारी भी दी जाएगी. पहले दिन टेक्नालॉजी दिवस, 7 अक्टूबर को वित्तीय समावेशन दिवस, 8 अक्टूबर को फिलाटेली एवं नागरिक केद्रिरत सेवा दिवस, 9 अक्टूबर विश्व डाक दिवस तथा 10 अक्टूबर को ग्राहक दिवस मनाया जाएगा.
आज जिला स्तरीय कबड्डी चयन स्पर्धा
रायपुर. राज्य स्तरीय सबजूनियर कबड्डी प्रतियोगिता में जिले की टीम भेजने के लिए खिलाड़ियों का चयन आज सुबह 9 बजे प्रगति क्लब मैदान पंडरी में किया जाएगा. जिला कबड्डी संघ के सचिव सेवाराम साहू ने बताया कि इस चयन स्पर्धा के लिए खिलाड़ियों का वजन बालक-बालिका वर्ग में 55 किग्रा से कम होना चाहिए. सलेक्शन ट्रॉयल में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की जन्मतिथि 31 दिसंबर 2009 या उसके बाद का होना चाहिए. इसके लिए ग्राउंड में आने वाले सभी खिलाड़ियों को आधार कार्ड और बोर्ड कक्षा की अंकसूची अनिवार्य रूप से और साथ में पासपोर्ट साइज फोटो लाना होगा. इस चयन ट्रॉयल के लिए पंजीयन शुल्क 100 रुपए रखा गया है.
CG Morning News : कल राज्य रैंकिंग मास्टर्स टेटे स्पर्धा
रायपुर. स्व.गुलाब चंद शर्मा की स्मृति में प्रथम छत्तीसगढ़ राज्य मास्टर्स रैंकिंग प्रतियोगिता 5 अक्टूबर को सप्रे शाला हाल में आयोजित की जाएगी. छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस (टेटे) संघ की छत्तीसगढ़ वेटरन्स टेबल टेनिस समिति द्वारा आयोजित इस स्पर्धा के पुरुषों में 40, 50, 60, 65, 70, 75 वर्ष आयु वर्ग में एकल मुकाबले में होंगे. वहीं महिला वर्ग में 40 और 60 वर्षीय आयु वर्ग मिलाकर 8 वर्गों में मैच खेले जाएंगे.
प्रदेश टेटे संघ के सचिव सार्थक शुक्ला ने बताया कि प्रतियोगिता स्थल एवं समस्त प्रतिभागियों हेतू सभी तैयारिया पूर्ण कर ली गई है. इसमें राज्य के सभी जिलों से कुल मिलाकर लगभग 130 खिलाड़ी एवं ऑफिसियल्स भाग ले रहे हैं एवं प्रतियोगिता लीग पद्धति में खेली जायेगी. प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक प्रवीण निरापुरे हैं.
डी.एम.एफ. मद अंतर्गत संविदा भर्ती के लिए वॉक इन इंटरव्यू कल
जिला खनिज न्यास (डी.एम.एफ.) कबीरधाम अंतर्गत विभिन्न रिक्त पदों पर संविदा नियुक्ति हेतु वॉक-इन-इंटरव्यू आयोजित किया गया है. कलेक्टर सह अध्यक्ष डी.एम.एफ. कबीरधाम के अनुमोदन पश्चात् डी.एम.एफ. मद अंतर्गत रेडियोलॉजिस्ट, गायनेकोलॉजिस्ट, सर्जन तथा स्टॉफ नर्स के कुल 7 पदों पर भर्ती की जाएगी. इन पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक पात्र अभ्यर्थी अपने समस्त मूल दस्तावेजों सहित 06 अक्टूबर 2025 को कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, कबीरधाम में आयोजित वॉक-इन-इंटरव्यू में उपस्थित हो सकते हैं. रेडियोलॉजिस्ट, गायनेकोलॉजिस्ट तथा सर्जन के प्रत्येक पद के लिए एक लाख पचास हजार रुपये मासिक मानदेय तथा स्टॉफ नर्स के चार पदों के लिए बारह हजार रुपये प्रतिमाह का पारिश्रमिक डी.एम.एफ. वेतनमान के अनुसार स्वीकृत किया गया है. पंजीयन का समय दोपहर 11:00 से 1:30 बजे तक, पात्र सूची का प्रकाशन दोपहर 3 बजे तक, दावा आपत्ति के लिए 2 बजे से 2.30 तक निर्धारित किया गया है. दावा-आपत्ति निराकरण की प्रक्रिया दोपहर 2:30 बजे से प्रारंभ होगी. इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थित होकर अपने दस्तावेजों सहित साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं.
सरगुजा में जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम
सरगुजा में जनजातीय गौरव दिवस के आयोजन की तैयारी भी जोर-शोर से शुरू हो गई है. आगामी 15 नवंबर को भगवान बिरसा मुंडा जयंती के अवसर पर यह कार्यक्रम आयोजित होगा, जिसमें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शामिल होंगी. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 6 अक्टूबर को दिल्ली जाकर राष्ट्रपति को इस कार्यक्रम में आमंत्रित करेंगे.
CG Morning News : शहर में आज के कार्यक्रम
शिक्षादीप सम्मान समारोह
संस्थान- शिवानी स्मृति सेवा संस्थान
स्थान- मैक कॉलेज ऑडिटोरियम
समय- शाम छह बजे से
निःशुल्क मेगा हेल्थ कैम्प
संस्थान- नूतन स्कूल
स्थान- टिकरापारा
समय- सुबह 8.30 बजे से