CG Morning News : रायपुर. छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका आज छत्तीसगढ़ जिले के दौरे पर रहेंगे. जहां वे छुरा के ISBM यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में होंगे शामिल. कोसमी नवापारा ISBM यूनिवर्सिटी में कार्यक्रम का आयोजन होगा. जिले के अंतिम छोर स्थित वनाआंचल ग्राम मे आयोजन को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गईं है. सुबह करीब 11 बजे होने वाले आयोजन को लेकर पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम है.

दिल्ली दौरे से लौटेंगे CM साय,

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज अपने दिल्ली दौरे से वापस रायपुर लौटेंगे. इसके बाद वे धमतरी जिले के सकरा ग्राम में डीपीएस स्कूल के वार्षिक कार्यक्रम में शामिल होंगे. दिल्ली में आयोजित इन्वेस्टर्स मीट समिट में उन्होंने उद्योगपतियों से प्रदेश में उदद्योग की संभावनाओं को लेकर चर्चा की. छत्तीसगढ़ को 15,000 करोड़ रुपए के निवेश की सौगात मिली है.

दिल्ली में भाजपा संगठन चुनाव की बड़ी बैठक

दिल्ली में आज भाजपा संगठन चुनाव की बड़ी बैठक होने जा रही है. इस बैठक में मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष नितिन नबीन, संगठन महामंत्री पवन साय शामिल होंगे. वहीं भाजपा के संगठन चुनाव पर बैठक लेने के लिए राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री और पर्यवेक्षक बनाए गए शिव प्रकाश और प्रदेश भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष किरण देव, प्रदेश के संगठन चुनाव प्रभारी बैठक में प्रदेश के खूबचंद पारख भी शामिल होंगे। चुनाव प्रभारी खूबचंद पारख संगठन चुनाव की रिपोर्ट सौंपेंगे.

प्रदेश के 66 हजार से अधिक श्रमवीरों को जारी होगी 48.82 करोड़ रूपए की राशि

उद्योग और श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन आज प्रदेश के 66 हजार से अधिक श्रमवीरों को विभिन्न योजना की 48.82 करोड़ रूपए की राशि जारी करेंगे. 11 बजे शंकर नगर स्थित निवास में होगा कार्यक्रम.

दीपक बैज के दिल्ली दौरे का दूसरा दिन

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के दिल्ली दौरे का आज दूसरा दिन है. आज वे कांग्रेस के बड़े नेताओं से चर्चा करेंगे. इस दौरान JCCJ के कांग्रेस में विलय पर भी चर्चा होगी. रायपुर, दुर्ग, धमतरी, गरियाबंद सहित 10 से ज्यादा जिला अध्यक्ष बदलने पर चर्चा संभव है. बता दें कि PCC चीफ दीपक बैज15 दिन के भीतर दूसरी बार आज दिल्ली दौरे पर है.