CG Morning News : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई है, जो मंत्रालय में आयोजित होगी। यह बैठक 1 मई को मजदूर दिवस को लेकर हो सकती है, जिसमें मजदूरों के हित में कई घोषणाएं की जा सकती हैं। अप्रैल माह की दूसरी बैठक 30 अप्रैल को आयोजित की गई है। वहीं, सीएम 5 मई से सुशासन तिहार को लेकर प्रदेशभर का दौरा करेंगे।

प्रॉपर्टी टैक्स जमा करने की अंतिम तिथि आज
रायपुर जिले में प्रॉपर्टी टैक्स जमा करने की अंतिम तिथि आज है, लेकिन अब भी 325 करोड़ रुपये के लक्ष्य को प्राप्त करना दूर की बात लग रही है। टैक्स नहीं चुकाने वाले बड़े कर बकायेदारों पर सख्त कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। अतिरिक्त एक माह की अवधि में अब तक 6 करोड़ रुपये से अधिक की वसूली की जा चुकी है।
सर्वे की तैयारियों में जुटा निगम प्रशासन
7 स्टार रेटिंग की तैयारी में जुटा रायपुर शहर, दिल्ली की टीम करेगी रायपुर शहर का निरीक्षण। गार्बेज फ्री सिटी और वाटर प्लस सर्टिफिकेट के लिए होगा सर्वे, जिसमें झुग्गी बस्तियों में सफाई की धरातल पर पूछ परख की जाएगी। नगर निगम प्रशासन सर्वे की तैयारियों में पूरी तरह जुटा है। गत वर्ष गार्बेज फ्री सिटी (GFC) रेटिंग में रायपुर को 5 स्टार मिला था।
महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर जागरूकता के लिए माहेश्वरी समाज का टीकाकरण अभियान
छत्तीसगढ़ माहेश्वरी समाज ने महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम के लिए टीकाकरण अभियान शुरू किया है। यह अभियान 4 मई को महेश छात्रावास, जीई रोड रायपुर में आयोजित होगा, जहां 9 से 26 वर्ष की आयु की महिलाओं को दक्ष डॉक्टर्स की देखरेख में निःशुल्क टीका लगाया जाएगा। टीकाकरण डॉ. सतीश राठी, डॉ. अशोक भट्टर, डॉ. साधना चांडक, डॉ. रवि राठी और डॉ. अमित मोहता की निगरानी में किया जाएगा। यह पहल माहेश्वरी महिला समितियों की संयुक्त कोशिश से संभव हो रही है। अब तक करीब 100 महिलाओं का पंजीयन हो चुका है और पंजीयन की अंतिम तिथि बुधवार रखी गई है। दूसरा डोज छह माह बाद लगाया जाएगा। समाज के प्रमुख पदाधिकारियों ने महिलाओं से टीका लगवाने की अपील की है।
बीजेपी का वक्फ सुधार जनजागरण अभियान कल से
वक्फ बिल को लेकर भाजपा 1 मई से 10 मई तक मुस्लिम समाज के बीच अभियान चलाएगी। इस दौरान भाजपा वक्फ बिल के फायदे बताएगी। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह भी विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने जानकारी दी कि पार्टी कांग्रेस द्वारा वक्फ के दुरुपयोग के मुद्दे को भी उजागर करेगी।
नल खुलने के समय सुबह-शाम आधे घंटे बिजली रहेगी बंद
रायपुर वासियों के लिए जरूरी खबर है कि भीषण गर्मी के बीच जिले में जल संकट गहराने लगा है। अब सुबह और शाम डेढ़ महीने तक जल आपूर्ति के समय बिजली गुल रहेगी, जिससे आम जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। 1 मई से 15 जून तक सुबह 6.15 से 6.45 बजे और शाम 6.15 से 6.45 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। शहर के करीब 25 वार्डों में यह समस्या देखने को मिलेगी, जिनमें से 20 से 25 वार्डों की स्थिति बेहद खराब है। इस बीच रसूखदार लोग टुल्लू पंप से पानी खींच रहे हैं, जबकि टैंकर वाले मनमानी वसूली कर रहे हैं।
छत्तीसगढ़ में मौसम का हाल
छत्तीसगढ़ में फिलहाल मौसम राहत भरा रहने वाला है। पिछले कुछ दिनों से अधिकांश क्षेत्रों में बारिश, गरज-चमक और ओलावृष्टि हुई। इससे तापमान में गिरावट हुई है। मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों तक प्रदेश में अधिकतम तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं होने की संभावना जताई है। आज भी कई जिलों में अंधड़ चलने, व्रजपात और ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है। बीते 24 घंटों में सबसे अधिकतम तापमान दुर्ग में 39.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
कयाकिंग-केनोइंग में छत्तीसगढ़ ने जीता कांस्य
भोपाल में 28 अप्रैल को संपन्न हुई 35वीं राष्ट्रीय सबजूनियर व जूनियर कयाकिंग-केनोइंग प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ ने कांस्य पदक जीत लिया है। छत्तीसगढ़ कयाकिंग-केनोइंग एसोसिएशन के सहसचिव प्रशांत सिंह रघुवंशी ने बताया कि इस स्पर्धा में राज्य के सौरभ साहू, शिवकुमार, निकोलस व सौरभ ने टी-4 नौका के 200 मीटर इवेंट में यह उपलब्धि हासिल की।
अखिल भारतीय अंतरविश्वविद्यालयीन सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता के लिए छात्राएं चयनित
राजनांदगांव के कमलादेवी राठी महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय की तीन छात्राएं—लोकेश्वरी (पीजीडीसीए), वीणा और पूनम (दोनों बीए भाग-दो)—का चयन आंध्रप्रदेश के नेल्लोर स्थित विक्रम सिम्हापुरी विश्वविद्यालय में 30 अप्रैल से आयोजित अखिल भारतीय अंतरविश्वविद्यालयीन साफ्टबाल प्रतियोगिता के लिए हुआ है। 17 दिसंबर 2024 को आयोजित अंतर महाविद्यालयीन प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर उनका चयन किया गया।
राष्ट्रीय अंडर-20 कुश्ती स्पर्धा में 3 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा
धमतरी के खेलो इंडिया लघु प्रशिक्षण केंद्र के तीन पहलवानों—पूरब यादव (55 किग्रा), रत्नाकर पांडेय (79 किग्रा) और सुरेंद्र राजपूत (84 किग्रा) ने कोटा, राजस्थान में 17 से 24 अप्रैल तक आयोजित राष्ट्रीय अंडर-20 कुश्ती स्पर्धा में हिस्सा लिया। ये सभी खिलाड़ी 23 मार्च को बीएसपी भिलाई में हुई राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर चयनित हुए थे। कोच एनआईएस विकास सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में भाग लेने वाले रत्नाकर ने 79 किग्रा वर्ग में छठवीं और पूरब ने 55 किग्रा वर्ग में सातवीं आल इंडिया रैंक हासिल कर जिले का मान बढ़ाया। इस उपलब्धि पर कलेक्टर अविनाश मिश्रा सहित कई खेल अधिकारियों और स्थानीयजनों ने बधाई दी।
रायपुर में आज के कार्यक्रम
प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव
रायपुर सिटी महाकालीबाड़ी एवं विश्वनाथ मंदिर समिति के तत्वावधान में राधाकृष्ण ठाकुरजी प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव गोविंद नगर पंडरी में। सुबह 6 बजे पूजा एवं प्राण प्रतिष्ठा। दोपहर 12 बजे छप्पन भोग अर्पण, दोपहर 1 बजे से हवन, आरती, संकीर्तन एवं भोग प्रसाद वितरण।
श्रीराम कथा
प्रख्यात कथाकार आचार्य पं. युवराज पांडे अमलीपदर-गरियाबंद वाले की वाणी से श्रीराम कथा, पुलिस थाने के पास स्कूल ग्राउंड अमलेश्वर में दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें