CG Morning News:  रायपुर. राजधानी रायपुर के तेलीबांधा तालाब में पिछले एक हफ्ते में हजारों मछलियों मर गई. इस वजह से तालाब से बदबू उठने लगी. निगम ने अब तालाब के पानी में ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ाने का प्रवास शुरू किया है. शनिवार को तालाब के किनारे चूना और ब्लीचिंग पावडर का छिड़काव किया गया. इसके साथ ही बोरियों में भरकर पावडर रखे जा रहे हैं. इससे आक्सीजन की मात्रा बढ़ेगी और मछलियों सहित अन्य जलीय जीवों को बचाया जा सकेगा. तेलीबांधा तालाब में पिछले कुछ दिनों से लगातार मछलियों के मरने को सूचना मिल रही थी. निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने के निर्देश बाद अफसरों ने तालाब का निरीक्षण किया. विशेषज्ञों ने बताया कि पानी में ऑक्सीजन की मात्रा कम हो रही है. उसके बाद ही निगम ने जरूरी उपाय शुरू किए. अफसरों का कहना है कि एक-दो दिन में इसका असर दिखेगा और पानी में आक्सीजन की मात्रा बढ़ेगी.

मानसून अभी दक्षिण बस्तर में… गर्मी से नहीं मिल रही राहत

राजधानीवासी भीषण गर्मी से हलाकान है. धूप से बचने कोई छतरी लेकर निकला तो ज्यादातर सिर और चेहरे को कपड़ों से बांधे नजर आए. सुबह-शाम बदली, दोपहर में सूरज ने झुलसाया. वहीं सक्रिय मानसून के आने में कुछ दिन और लग सकते है. मौसम विभाग के अनुसार मानसून शनिवार को भी दक्षिण पश्चिम मानसून की उत्तरी सीमा नवसारी, जलगांव, अमरावती, चंद्रपुर, बीजापुर, सुकमा, मलखानगिरी, विजयनगरम और इस्लामपुर रही. अगले चार-पांच दिनों में प्रदेश के और हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के पहुंचने की संभावना जताई गई है. एक पूर्व पश्चिम द्रोणिका पश्चिमी बिहार से मेघालय तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है जिसके कारण रविवार को प्रदेश में एक दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ अंधड़ चलने तथा वज्रपात होने की संभावना है.

राजधानी में आज

योग महोत्सव

अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा योग महोत्सव, विधानसभा रोड स्थित शांति सरोवर में सुबह 7 बजे से.

महापंचायत

कुनबी समाज महासंगठन द्वारा महापंचायत का आयोजन, वृंदावन हॉल सिविल लाइन में पूर्वान्ह 11 से शाम 4 बजे तक.

रक्तदान शिविर

विश्व स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के उपलक्ष्य में सामाजिक संस्था प्रमा फाउंडेशन द्वारा गोयल टीएमटी के सहयोग से रक्तदान शिविर, अम्बेडकर हॉस्पिटल के मॉडल ब्लड बैंक में सुबह 10 से शाम 5 बजे तक.

समर कैंप का समापन

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया छत्तीसगढ़ रोजन एवं यूनियन क्लब द्वारा आयोजित मेगा समर कैंप का समापन समारोह, मोतीबाग चौक के समीप यूनियन क्लब में प्रातः 8 बजे से.