CG Morning News : भारतीय जनता पार्टी के प्रशिक्षण शिविर का आज तीसरा और अंतिम दिन है. दिन की शुरुआत योग और प्राणायाम से होगी. इसके बाद अंतिम तीन सत्रों के साथ प्रशिक्षण शिविर का समापन किया जाएगा. प्रशिक्षण सत्रों में ‘हमारा विचार परिवार’, ‘पंच परिवर्तन’ और ‘शताब्दी वर्ग की योजनाओं’ पर चर्चा होगी. छत्तीसगढ़ प्रांत प्रचारक अभयराम का इन सत्रों में व्याख्यान होगा. राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष सांसदों और विधायकों के सवालों का समाधान करेंगे. समापन सत्र में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के वर्चुअल माध्यम से जुड़ने की संभावना है. वे देश की वर्तमान चुनौतियों और उनमें बीजेपी की भूमिका पर चर्चा करेंगे.

भाजपा के प्रशिक्षण शिविर से रायपुर लौटेंगे सीएम साय 

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज मैनपाट दौरे पर रहेंगे. सुबह 9 बजे वे भगवान बुद्ध की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. इसके बाद 9:30 बजे वे बीजेपी के प्रशिक्षण शिविर में शामिल होंगे. दोपहर 3:30 बजे वे मां महामाया एयरपोर्ट से रवाना होंगे और शाम 4:30 बजे रायपुर लौटेंगे.

‘लखपति महिला पहल’ क्षेत्रीय कार्यशाला का आयोजन

‘लखपति महिला पहल’ क्षेत्रीय कार्यशाला का आयोजन 9 से 11 जुलाई तक किया जाएगा. यह कार्यक्रम राष्ट्रीय स्तर पर महिला उद्यमिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है. कार्यशाला का आयोजन दीनदयाल अंत्योदय योजना–राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत किया जाएगा. इसमें 11 राज्यों के वरिष्ठ अधिकारी, मिशन संचालक, आजीविका विशेषज्ञ, स्व-सहायता समूहों के प्रतिनिधि और अन्य हितधारक भाग लेंगे. इस कार्यशाला का उद्घाटन केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय के सचिव के. अनिल करेंगे. कार्यशाला में ग्रामीण आजीविका के अवसर, सामाजिक एवं वित्तीय समावेशन, कौशल विकास, बाजार उपलब्धता, वैल्यू चेन निर्माण और आधुनिक तकनीकों पर चर्चा की जाएगी.

छत्तीसगढ़ का वेदर अपडेट

छत्तीसगढ़ में मानसून के कारण मौसम सुहाना हो गया है. प्रदेशभर में जोरदार बारिश हो रही है. राजधानी में लगातार तीसरे दिन सुबह से बारिश जारी है. बुधवार को अधिकांश क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने अगले 2 दिन तक रायपुर समेत 3 संभागों में भारी से बहुत भारी होने की संभावना जताई है. 

रायपुर में आज के कार्यक्रम

चातुर्मासिक आराधना

नाकोड़ा भैरव सोसाइटी स्थित श्रीविमलनाथ मंदिर परिसर के श्रीहीर सूरीश्वर आराधना भवन में चातुर्मास शुभारंभ के अवसर पर प्रभु परमात्मा का महा अभिषेक व पांच ज्ञान की पूजा, प्रातः 6 बजे से.

टैगोरनगर स्थित पटवा भवन में गुरु भगवंत महेंद्र सागर व उपाध्याय प्रवर संतश्री मनीष सागर के संयुक्त प्रवचन, सुबह 9 से 10 बजे तक.

जैन दादाबाड़ी, एमजी रोड में साध्वी हंसकीर्तिश्री व साध्वी मंडल की निश्रा में साध्वी भगवंत को सूत्र अर्पण, पांच ज्ञान की पूजा एवं जिनवाणी प्रवचन, प्रातः 8:45 बजे से.

निःशुल्क कोचिंग

शिवानी स्मृति सेवा संस्थान द्वारा हिन्दी माध्यम स्कूल के 9वीं-10वीं के विद्यार्थियों के लिए गणित विषय की एवं 11वीं-12वीं के विद्यार्थियों के लिए अकाउंट्स की निःशुल्क कोचिंग, छत्रपति शिवाजी स्कूल पुरानी बस्ती में.