रायपुर. पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए रायपुर के कारोबारी दिनेश मीरानिया का आज मारवाड़ी शमशान घाट में अंतिम संस्कार किया जाएगा. सीएम विष्णुदेव साय समेत मंत्री, विधायक अंतिम संस्कार कार्यक्रम में शामिल होकर श्रद्धांजलि देंगे. बता दें कि समता कॉलोनी रायपुर के स्टील कारोबारी दिनेश मिरानिया (45 वर्ष) को आतंकियों ने कश्मीर बैसरन घाटी में उसी दिन गोली मारी, जिस दिन उनकी शादी की सालगिरह थी. दिनेश पत्नी नेहा, बेटा शौर्य और बेटी लक्षिता के साथ शादी की सालगिरह सेलीब्रेट कर रहे थे, तभी आतंकियों ने दिनेश को गोलियों से भून डाला. दिनेश मिरानिया का पार्थिव शरीर बुधवार देर शाम रायपुर पहुंचा. एयरपोर्ट पर भाजपा नेताओं, रिश्तेदाराें एवं आम जनता ने कारोबारी दिनेश को श्रद्धांजलि दी थी.
1460 ग्राम पंचायतों में आज से डिजिटल सुविधाएं
रायपुर. छत्तीसगढ़ में मोदी की एक और गारंटी पूरी हो गई है. 1460 ग्राम पंचायतों में आज से डिजिटल सुविधाएं मिलने जा रही है. प्रदेश के प्रत्येक विकासखंड के 10- 10 ग्राम पंचायतों में अटल पंचायत डिजिटल सुविधा केंद्र की शुरुआत होने से ग्रामीण गांव में ही लेन-देन कर सकेंगे. इसके लिए सेवा प्रदाता और सरपंचों के बीच MOU हुआ है. अब ग्रामीण गांव में ही ऑनलाइन बिजली बिल का भुगतान कर सकेंगे. इसके अलावा अन्य डिजिटल सुविधा का लाभ उठा सकेंगे.

छत्तीसगढ़ में लू का यलो अलर्ट
रायपुर. छत्तीसगढ़ में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. मौसम विभाग ने मध्य छत्तीसगढ़ और उत्तर छत्तीसगढ़ के कुछ जिलों में लू का यलो अलर्ट जारी किया है. 3 दिनों तक तापमान में विशेष बदलाव होने के आसार नहीं है. रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग में पारा 42 से 44 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है. बुधवार को बिलासपुर प्रदेश में सबसे गर्म रहा. यहां दिन का पारा 43.8 डिग्री रहा. मौसम विभाग ने लोगों को तेज धूप से बचाव के साथ ही घरों से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी है.
कांग्रेस की संविधान बचाओ आंदोलन, भिलाई में होगी बड़ी सभा
दुर्ग. भिलाई के कोसा नाला स्थित बौद्ध विहार परिसर मैदान में 25 अप्रैल को कांग्रेस की संविधान बचाओ आंदोलन में विशाल रैली और जन आम सभा होगी. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्थल निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इस अवसर पर पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, पूर्व मंत्री रविंद्र चौबे, मो. अकबर, पूर्व विधायक अरुण वोरा, जिला कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर, भिलाई के मेयर नीरज पाल आदि ने संविधान बचाओ कार्यक्रम की रुपरेखा और स्थल निरीक्षण कर अंतिम निर्णय लिया.
500 स्थानों पर आज 50 हजार लोग करेंगे रक्तदान
बलौदाबाजार. संत निरंकारी मिशन आज मानव एकता दिवस मनाने जा रहा. कार्यक्रम सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक महासती वार्ड स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन में होगा. इस अवसर पर देशभर की सभी शाखाओं में श्रद्धालु भक्त बाबा गुरबचन सिंह और चाचा प्रताप सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. संत निरंकारी मंडल के जोनल इंचार्ज जोन नंबर 22ए गुरबक्श सिंह कालरा और भाटापारा ब्रांच के मुखी ने बताया कि इस दिन संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के तत्वावधान में 500 से अधिक स्थानों पर रक्तदान शिविर लगाए जाएंगे। इन शिविरों में करीब 50 हजार रक्तदाता रक्तदान करेंगे. यह सेवा मानवता के लिए निःस्वार्थ भाव से की जाएगी. भाटापारा के सत्संग भवन में आयोजित रक्तदान शिविर में रायपुर मेकाहारा के डॉक्टर और इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी की टीम रक्त संग्रह करेगी.
बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही अनुज शर्मा की फिल्म सुहाग
रायपुर. छत्तीसगढ़ के सुपरस्टार अनुज शर्मा की फिल्म सुहाग इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है. 18 अप्रैल को रिलीज हुई उनकी फिल्म सुहाग को लोगों का अच्छा रिस्पांस मिल रहा. सिनेमा थियेटर रोज हॉउसफुल चल रहा है. वहीं सुपरस्टार अनुज शर्मा अपनी पूरी टीम के साथ सिनेमा हॉल पहुंचकर दर्शकों का आभार व्यक्त कर रहे हैं. दर्शकों को काफी समय से अपने सुपरस्टार का फिल्म देखने का इंतजार था. लगभग 3 साल बाद पद्मश्री अनुज शर्मा की फिल्म आई है. सुहाग एक पारिवारिक फिल्म है इसलिए दर्शक अपने पूरे परिवार के साथ इस फिल्म का मजा ले रहे हैं.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें