रायपुर। वाणिज्य और उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन आज 1 सितम्बर को रायपुर में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे. मंत्री देवांगन निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दोपहर 12 बजे से पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय ऑडिटोरियम में हमर व्यापारी हमर संगवारी कार्यक्रम में शामिल होंगेे. मंत्री लखन लाल देवांगन दोपहर 3 बजे कोरबा पहुंचकर और वहां शाम 6 बजे आईटीआई चौक रामपुर कोरबा में एक निजी होटल में छत्तीसगढ़ एलीगेंस एक्स्ट्रावेंजा मॉडलिंग एण्ड ब्राईडल कॉम्पीटिशन में शामिल होंगे. इसके पश्चात मंत्री श्री देवांगन शाम 7 बजे टी पी नगर कोरबा में छत्तीसगढ़ सुपरस्टार सिंसिंग कान्टेस्ट 2024 कार्यक्रम में शामिल होंगे.
देशव्यापी साक्षरता सप्ताह 1 सितम्बर से
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत लागू किए गए उल्लास नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के प्रति जागरूकता फैलाने और समाज के सभी वर्गों में शिक्षा का प्रचार-प्रसार करने के उद्देश्य से 1 से 8 सितम्बर 2024 तक देशव्यापी साक्षरता सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है. इस दौरान शिक्षा और साक्षरता पर केन्द्रित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. साक्षरता सप्ताह का समापन 8 सितम्बर को अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के रूप में मनाया जाएगा. स्कूल शिक्षा सचिव सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी ने बताया कि इस साक्षरता सप्ताह के दौरान, पूरे देश भर में, जिला, ब्लॉक, नगरीय क्षेत्रों और ग्राम पंचायतों के साथ-साथ प्रदेश के शैक्षणिक संस्थानों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम के माध्यम से बुनियादी साक्षरता, महत्वपूर्ण जीवन कौशल, व्यावसायिक कौशल, और सतत् शिक्षा पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा.
साक्षरता सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत पहले दिन 01 सितम्बर को उल्लास रथ की रवानगी और शैक्षणिक संस्थाओं में विभिन्न सेमिनार व सम्मेलन का आयोजन, दूसरे दिन 02 सितम्बर को समस्त शैक्षणिक संस्थानों में उल्लास ‘सबके लिए शिक्षा’ पर केन्द्रित गीत, नृत्य, पेंटिंग जैसे विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन, तीसरा दिन 03 सितम्बर को पंचायती राज संस्थाओं एवं नगरीय निकायों में उल्लास कार्यक्रम पर चर्चा और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा. इसी तरह चौथे दिन 04 सितम्बर को उल्लास महिला साक्षरता पर केंद्रित कार्यक्रम और व्यावसायिक कौशल पर आधारित सामग्री का प्रदर्शन, पांचवां दिन 05 सितम्बर को शैक्षणिक संस्थानों में उल्लास नवभारत साक्षरता पर केन्द्रित थीम पर भाषण और निबंध प्रतियोगिताओं का आयोजन, छठवां दिन 06 सितम्बर को नवाचारी गतिविधियों का प्रदर्शन और सतत शिक्षा पर केंद्रित कार्यक्रम, सातवां दिन 07 सितम्बर को शैक्षणिक संस्थाओं में उल्लास साक्षरता रैली का आयोजन एवं अंतिम दिवस 08 सितम्बर को राज्य स्तरीय उल्लास मेला और अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस का आयोजन किया जाएगा.
‘राष्ट्रीय पोषण माह 2024‘ का आयोजन 01 से 30 सितम्बर तक
जनसमुदाय तक स्वास्थ्य पोषण एवं स्वच्छता संबंधित व्यापक प्रचार प्रसार और प्रभावी व्यवहार परिवर्तन हेतु जनआंदोलन के रूप में प्रतिवर्ष के भांति इस वर्ष भी ‘‘राष्ट्रीय पोषण माह‘‘ का अयोजन 01 से 30 सितम्बर 2024 तक किया जाना है. महिला एवं बाल विकास विभाग की संचालक तुलिका प्रजापति ने समस्त कलेक्टर और जिला कार्यक्रम अधिकारियों को पत्र लिखकर ‘‘राष्ट्रीय पोषण माह 2024‘‘ के सफल आयोजन के लिए निर्देशित किया है. राष्ट्रीय पोषण माह 2024 अंतर्गत प्रतिदिन आयोजित किए जाने वाले गतिविधि कैलेंडर और सहयोगी विभागों की कार्य दायित्व की कार्ययोजना तैयार की गई है. पोषण माह के दौरान की जाने वाली समस्त गतिविधियों को जन आंदोलन के डैशबोर्ड पोर्टल पर अनिवार्यतः प्रतिदिन प्रविष्ठी किया जायेगा.
छत्तीसगढ़ में 3 सितंबर भाजपा सदस्यता अभियान की शुरुआत
भाजपा के राष्ट्रीय सदस्यता अभियान का शुभारंभ 2 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा द्वारा किया जाएगा. इसके बाद 3 सितंबर को रायपुर के पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में इस सदस्यता अभियान की शुरुआत की जाएगी. इस कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव के हाथों मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सदस्यता ग्रहण करेंगे. कार्यक्रम में पिछड़ा वर्ग मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लक्ष्मण प्रसाद और प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय भी उपस्थित रहेंगे. इस दौरान प्रदेश सरकार के सभी मंत्री, विधायक और सांसद भी कार्यक्रम में शामिल रहेंगे.
महिला बाल विकास विभाग में काम करने वाली पर्यवेक्षक देंगे धरना
प्रदेश में महिला बाल विकास विभाग में काम करने वाली महिला पर्यवेक्षक 3 सितंबर को धरना देंगी. यह प्रदर्शन वेतन विसंगति सहित विभिन्न मांगों को लेकर किया जा रहा है. प्रदेशभर से हजारों की संख्या में महिला पर्यवेक्षक तूता धरना स्थल पर एकत्रित होकर अपनी मांगों के समर्थन में आवाज उठाएंगी.
बिट्स म्यूजिकल ग्रुप का संगीत कार्यक्रम आज
गीत संस्था बिट्स म्यूजिकल ग्रुप संकी और से आज रविवार को संगीत संध्या का आयोजन किया जा रहा है. रजबंधा मैदान स्थित मायाराम सुरजन हाल में आयोजित इस कार्यक्रम में गीतकार पुराने सदाबहार फिल्मी नगमों की प्रस्तुति देंगे. उक्त संगीत संध्या में अरश जग्गी, हीरानंद दुल्हानी, आदित्य ठाकुर, मनोहर ठाकुर, प्रदीप साहू, संजय पारीक सहित अन्य कलाकार अपने सुरीले आवाज में प्रस्तुति देंगे. कार्यक्रम शाम छह बजे से शुरू होगा.
राज्य स्तरीय उल्लास मेला का 8 सितंबर को होगा शुभारंभ
राज्य स्तरीय उल्लास मेला का आयोजन आगामी 8 सितंबर को किया जाएगा, जिसका शुभारंभ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा किया जाएगा. यह मेला पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा. इस अवसर पर मुख्यमंत्री उल्लास साक्षरता अभियान का भी शुभारंभ करेंगे. यह आयोजन अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर किया जा रहा है, जिसमें राज्य भर से साक्षरता को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक