CG Morning News : मध्यप्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री माननीय कैलाश विजयवर्गीय आज छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहेंगे. वे सुबह 7:30 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. वे कई स्थानीय कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे.

मुख्यमंत्री साय लेंगे बैक टू बैक बैठकें

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज मंत्रालय में एक मैराथन बैठक करेंगे, जहां वे विभिन्न विभागों की समीक्षा करेंगे. इनमें लोक निर्माण विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग और गृह विभाग शामिल हैं. विशेष रूप से गृह विभाग में आवास आबंटन को लेकर चर्चा की जाएगी.

सुप्रिया श्रीनेत रायपुर में करेंगी मीडिया को संबोधित

आज कांग्रेस की ओर से एक महत्वपूर्ण प्रेसवार्ता का भी आयोजन किया गया है, जिसमें एआईसीसी सोशल मीडिया डिपार्टमेंट की चेयरपर्सन और राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत रायपुर से मीडिया को संबोधित करेंगी. इस प्रेसवार्ता में कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे. इसमें महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों पर पार्टी अपनी बात रख सकती है, साथ ही वक्फ कानून पर भी चर्चा की संभावना है. साथ ही कांग्रेस की आगामी रणनीति और बीजेपी सरकार की विफलताओं को लेकर भी बात की जा सकती है.

कांग्रेस का संविधान बचाओ अभियान आज से शुरू

कांग्रेस आज से संविधान बचाओ अभियान की शुरुआत कर रही है, जिसकी शुरुआत प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक से होगी. यह अभियान 30 मई तक चलाया जाएगा, जिसमें विभिन्न चरणों में जनजागरण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. 25 से 30 अप्रैल तक राज्य स्तरीय रैलियां, 3 से 10 मई तक जिला स्तरीय रैलियां और 11 से 17 मई तक विधानसभा स्तरीय रैलियां निकाली जाएंगी. अभियान के अंतिम चरण में 20 से 30 मई तक घर-घर संपर्क किया जाएगा, जिसका उद्देश्य संविधान की रक्षा और आम जनता में जागरूकता फैलाना है.

कांग्रेस प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक आज

कांग्रेस प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक आज दोपहर 12:30 बजे कांग्रेस प्रदेश कार्यालय, राजीव भवन में आयोजित की जाएगी। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कांग्रेस के सह प्रभारी विजय जांगिड, जरिता लेटफ्लांग, एस. संपत सहित कार्यकारिणी के अन्य सदस्य उपस्थित रहेंगे। इस बैठक में आगामी रणनीतियों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी और आने वाले कार्यक्रमों के लिए कार्ययोजना तैयार की जाएगी।

बीजेपी का जनजागरण अभियान

छत्तीसगढ़ बीजेपी भी एक खास अभियान की शुरुआत करने जा रही है. वक्फ कानून में संशोधन को लेकर पार्टी एक व्यापक जनजागरण अभियान चलाएगी. इस अभियान के तहत मुस्लिम समाज को वक्फ कानून के फायदे बताए जाएंगे. हर राज्य के लिए अलग-अलग संयोजक नियुक्त किए गए हैं. इस अभियान के तहत 25 अप्रैल से कार्यशालाओं की शुरुआत होगी, जिसमें मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय समेत मंत्री, विधायक और सांसदों की उपस्थिति रहेगी.

रायपुर में आज के कार्यक्रम

शिव महापुराण कथा

इकथावाचक हलधर नाथ योगी की वाणी से श्रीशिव महापुराण कथा, रामलीला चौक खम्हारडीह-शंकरनगर में अपरान्ह 3 से शाम 6 बजे तक. भव्य कलशयात्रा शाम 4 बजे से.

आगमन

संत महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि महाराज का दिल्ली से रायपुर आगमन, स्वामी विवेकानंद विमानतल पर शाम 7:30 बजे.

समर कैंप

नंदनवन जू एंड सफारी, नवा रायपुर द्वारा 11 से 18 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है. इसी क्रम में महाराष्ट्र मंडल के संत ज्ञानेश्वर विद्यालय में भी समर कैंप चलेगा, जो प्रतिदिन सुबह 8:30 से 10:30 बजे तक आयोजित होगा.

सकोरा व कोटना वितरण

संस्था बढ़ते कदम की ओर से लाफ्टर क्लब के सदस्यों को सकोरा व कोटना का निःशुल्क वितरण, छत्तीसगढ़ महतारी चौक के पास कलेक्टोरेट गार्डन के बाहर सुबह 7 बजे से.