रायपुर. दस सूत्रीय मांगों को लेकर अनियमित कर्मचारी आज नवा रायपुर स्थित धरना स्थल पर प्रदर्शन करेंगे. ध्यान आकर्षण रैली निकालकर सरकार के खिलाफ आवाज उठाएंगे. उनकी मांगों में नियमितीकरण, निकाले गए कर्मचारियों की बहाली, अंशकालीन कर्मचारियों को पूर्णकालिन करने, आउटसोर्सिंग ठेका सिस्टम बंद करने समेत कई मांगें शामिल हैं.
जगरगुंडा इलाके में मुठभेड़ जारी
बीजापुर के जगरगुंडा इलाके में पुलिस जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है. मुठभेड़ में एक नक्सली के मारे जाने की खबर है. मौके पर जवानों की सर्चिंग जारी है. इसकी पुष्टि एसपी किरण चव्हाण ने की है. बताया जा रहा कि सुरक्षा बलों के जवान सर्चिंग पर निकले थे तभी नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी.
राजस्व पखवाड़े का आज अंतिम दिन
राजस्व पखवाड़े का आज आखिरी दिन है. इस कार्यक्रम में आय, जाति, निवास प्रमाणपत्र समेत राजस्व समस्याओं का निपटारा किया जा रहा है. बता दें कि किसानों को लाभ पहुंचाने 6 जुलाई से राज्य शासन ने राजस्व पखवाड़ा शुरू किया था.
गुरु पूर्णिमा पर स्कूलों में होंगे कई कार्यक्रम
22 जुलाई को देशभर में गुरु पूर्णिमा का पर्व मनाया जाएगा. इस दिन प्रदेश के स्कूलों में भी कई कार्यक्रम होंगे. इस मौके पर शिक्षकों का सम्मान किया जाएगा. गुरु पूर्णिमा के महत्व, गुरु शिष्य संस्कृति पर व्याख्यान का आयोजन भी होगा. इसके लिए CM विष्णुदेव साय ने स्कूल शिक्षा विभाग को निर्देश दिए हैं.
सरकार को घेरने कांग्रेस बनाएगी रणनीति
विधानसभा के मानसून सत्र में सरकार को घेरने की रणनीति बनाने कांग्रेस विधायक दल की बैठक कल होगी. मानसून सत्र में मुद्दों को उठाने पर भी चर्चा होगी. प्रदेश की विभिन्न घटनाओं पर सरकार के खिलाफ माहौल बनाने को लेकर रणनीति बनाई जाएगी.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक