रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे का आज दूसरा दिन है. पीएम मोदी सुबह 8.30 बजे राजभवन से रायपुर एयरपोर्ट जाएंगे. फिर रायपुर एयरपोर्ट से रायगढ़ के लिए रवाना होंगे. पीएम मोदी रायगढ़ से अंबिकापुर जाएंगे. अंबिकापुर में पीएम मोदी विजय संकल्प शंखनाद महारैली को संबोधित करेंगे. उसके बाद अंबिकापुर से रायगढ़ लौटकर पीएम मोदी जबलपुर के लिए रवाना होंगे.
सीएम साय का दौरा कार्यक्रम
सीएम विष्णुदेव साय आज अंबिकापुर दौरे पर रहेंगे. अंबिकापुर में आज विजय संकल्प शंखनाद महारैली में शामिल होंगे. 11 बजे विजय संकल्प शंखनाद महारैली की शुरुआत होगी. इस सभा को पीएम मोदी, सीएम साय समेत अन्य संबोधित करेंगे. उसके बाद सीएम साय दोपहर 1.25 बजे राजधानी रायपुर लौटेंगे.
डिप्टी सीएम साव गरियाबंद में करेंगे चुनावी सभा
उप मुख्यमंत्री अरुण साव आज गरियाबंद जिले के दौरे पर रहेंगे. सुबह 9.15 पर गरियाबंद के लिए रवाना होंगे. गरियाबंद के राजिम में 10 बजे प्रेस वार्ता को संबोधित करेंगे. उसके बाद ग्राम जेंजरा और ग्राम बकली में आम सभा को संबोधित करेंगे. तत्पश्चात शाम 5 बजे रायपुर लौटेंगे.
पीसीसी चीफ दीपक बैज दो जिलों के दौरे पर
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक आज कांकेर और महासमुंद जिले के दौरे पर रहेंगे. दीपक बैज कांग्रेस की हर सीट में जीत के लिए लगातार चुनावी सभा कर रहे हैं. महासमुंद और कांकेर लोकसभा में आज सभा करेंगे. इसके साथ ही कार्यकर्ताओं और आम जनता से संवाद करेंगे. जहां बैज कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन और आम जनता को कांग्रेस की गारंटियां समझाएंगे. उसके बाद दोपहर 2.30 बजे महासमुंद लोकसभा के ग्राम परखंडा के लिए रवाना होंगे.
छत्तीसगढ़ की तीन लोकसभा सीटों पर आज थम जाएगा चुनाव प्रचार
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 26 अप्रैल को छत्तीसगढ़ की तीन लोकसभा सीटों कांकेर, महासमुंद और राजनांदगांव पर मतदान होना है. आज शाम 5.00 बजे इन सीटों पर चुनावी प्रचार थम जाएगा. शाम 5.00 बजे के बाद प्रत्याशी डोर टू डोर जनसम्पर्क कर सकेंगे. बता दें कि कांकेर, महासमुंद और राजनांदगांव लोकसभा सीटों में 41 प्रत्याशी मैदान पर हैं. दूसरे चरण में वोटिंग के लिए 6567 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 52,84,938 मतदाता करेंगे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक