रायपुर। कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज छत्तीसगढ़ दौरे पर आएंगे. राहुल गांधी बिलासपुर के सकरी में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. 3.40 बजे राहुल गांधी बिलासपुर एयरपोर्ट पहुचेंगे. शाम 4.15 से सकरी में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. उसके बाद 5.45 को बिलासपुर एयरपोर्ट से वापस दिल्ली रवाना होंगे.
सीएम विष्णुदेव साय तीन जिलों में करेंगे प्रचार
लोकसभा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का ताबड़तोड़ दौरा जारी है. सीएम साय आज तीन जिलों के दौरे पर रहेंगे. मुख्यमंत्री बलरामपुर, कोरबा और मुंगेली जिले में जनसभा को संबोधित करेंगे. सीएम विष्णुदेव साय बलरामपुर जिला मुख्यालय के हाई स्कूल मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. भाजपा प्रत्याशी चिंतामणि महाराज के पक्ष में प्रचार करेंगे. चुनावी सभा में कैबिनेट मंत्री राम विचार नेताम, श्याम बिहारी जायसवाल, लक्ष्मी राजवाड़े सहित स्थानीय विधायक शामिल होंगे.
सचिन पायलट चुनावी सभा को करेंगे संबोधित
कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट के छत्तीसगढ़ दौरे का आज तीसरा दिन है. पायलट 3.45 बजे बिलासपुर एयरपोर्ट में राहुल गांधी का स्वागत करेंगे. सकरी में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. लगभग 5.30 बजे बिलासपुर से रायपुर के लिए रवाना होंगे. रायपुर शहर में भी प्रत्याशी विकास उपाध्याय के पक्ष में भी प्रचार करेंगे.
भूपेश बघेल करेंगे ताबड़तोड़ प्रचार
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तीसरे चरण के सात लोकसभा सीटों पर ताबड़तोड़ दौरा करेंगे. भूपेश बघेल आज बिलासपुर और बलौदाबाजार जिले के दौरे पर रहेंगे. बिलासपुर जिले के सकरी में सभा को संबोधित करेंगे. उसके बाद बलौदाबाजार में पार्टी के पक्ष में जनसंपर्क भी करेंगे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक