रायपुर. सीएम विष्णुदेव साय आज से दो दिवसीय रायगढ़ प्रवास पर रहेंगे. सीएम दोपहर 2 बजे रायगढ़ रवाना होंगे और गढ़उमरिया में शासकीय प्रयास विद्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद शाम 5.30 बजे 39वां चक्रधर समारोह में शामिल होंगे. रात 8.30 बजे 85वां सार्वजनिक गणेशोत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद सीएम साय रायगढ़ के सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे.

आज से शुरू होगा चक्रधर समारोह

चक्रधर समारोह आज से रायगढ़ में शुरू हो रहा है. यहां 10 दिनों तक देश की संस्कृति की छटा बिखरेगी. चक्रधर समारोह में आज पद्मश्री रामलाल को सम्मानित किया जाएगा. पहले दिन कथक और करमा नृत्य का संगम देखने को मिलेगा. पद्मश्री हेमा मालिनी ‘राधा रास बिहारी नृत्य नाटिका’ पर प्रस्तुति देंगी. इसके अलावा भूपेन्द्र बरेठ व टीम की कथक प्रस्तुति भी हाेगी. वहीं मनियर भगत एवं साथी जशपुर की करमा लोक नृत्य की प्रस्तुति होगी.

सीएम हाउस का घेराव करेगी कांग्रेस महिला मोर्चा

कांग्रेस की महिला मोर्चा कानून व्यवस्था को लेकर सड़क की लड़ाई लड़ने जा रही. 10 सितंबर को CM हाउस का घेराव किया जाएगा. राजीव गांधी चौक से लेकर CM हाउस तक प्रदर्शन करने की रणनीति बनाई गई है. इस दौरान महिलाओं के लिए सुरक्षित कानून की व्यवस्था करने की मांग की जाएगी.

9 सितंबर से छत्तीसगढ़ में डिजिटल फसल सर्वेक्षण

9 सितंबर से छत्तीसगढ़ में डिजिटल फसल सर्वेक्षण शुरू होने जा रहा है. पायलट प्रोजेक्ट में चयनित जिलों के सभी गांवों में सर्वे कर फसलों का आंकलन किया जाएगा. CM विष्णु देव साय की मंशानुरूप एग्रीटेक परियोनाओं को गति दी जाएगी. खरीफ 2024 के तहत यह डिजिटल फसल सर्वेक्षण किया जाएगा.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक