रायपुर। छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों के लिए तीन चरणों में हुए मतदान के लिए आज वोटों की गिनती होगी. भाजपा और कांग्रेस के दिग्गजों के अलावा नए चेहरों पर भी दांव लगा है. आज यानी 4 जून को प्रत्याशियों के भविष्य तय होगा. इनमें सरोज पांडेय, बृजमोहन अग्रवाल, विजय बघेल, भूपेश बघेल, डॉ. शिव डहरिया, कवासी लखमा जैसे बड़े चेहरे शामिल हैं. सबसे पहले डाक मतपत्रों से वोटों की गिनती शुरू होगी. उसके बाद ईवीएम मशीनों से वोटों की गिनती शुरू होगी.
डिप्टी सीएम साव आज दो जिलों का करेंगे दौरा
लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना मंगलवार 4 जून को होगी. लोगों की नजरें चुनाव नतीजों पर टिकी हैं. छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सभी 11 की 11 सीटें जितने जा रही है. छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों में कांग्रेस का खाता भी नहीं खुलेगा. ये बातें उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कही है. बता दें कि, इस खास दिन पर उपमुख्यमंत्री साव मुंगेली और बिलासपुर जिले के दौरे पर रहेंगे.
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, उपमुख्यमंत्री साव रायपुर स्थित सरकारी आवास से दोपहर 1:30 बजे मुंगेली के लिए प्रस्थान करेंगे. दोपहर 3:30 बजे मुंगेली भाजपा कार्यालय पहुंचेंगे. इसके बाद साव शाम 6 बजे बिलासपुर के लिए रवाना होंगे और शाम 7 बजे नेहरू चौक स्थित शासकीय कार्यालय पहुंचेंगे. यहां से उपमुख्यमंत्री रात 11 बजे रायपुर आवास के लिए प्रस्थान करेंगे.
टीबी की दवाएं सभी जिलों में उपलब्ध
छत्तीसगढ़ के सभी 33 जिलों में टीबी की दवाएं एक से डेढ़ माह के लिए उपलब्ध है. नई दिल्ली के सेंट्रल टीबी डिवीजन द्वारा राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम चलाया जाता है, जिसके अंतर्गत टीबी के मरीजों को उपचार के लिए दवाइयों की आपूर्ति की जाती है. जिलों से मांग अनुसार दवाइयां राज्य ड्रग स्टोर से आपूर्ति की जा रही है. शीघ्र ही सेन्ट्रल टीबी डिवीजन से दवाईयों का नया स्टॉक भी प्राप्त हो जावेगा. बताया गया है कि सेन्ट्रल टीबी डिवीजन द्वारा राज्य व जिलों के अधिकारियों के मदद के लिए हेल्पडेस्क बनाया गया है, जिस पर जारी हेल्पलाईन नम्बर पर कॉल कर दवा से संबंधित किसी भी प्रकार की सहायता या पूछताछ प्राप्त की जा सकती है. इसके अतिरिक्त टीबी मरीज या आम नागरिकों को दवा या उपचार से संबंधित किसी भी प्रकार की कोई जानकारी लेनी हो, तो निःशुल्क राज्य हेल्पलाइन नंबर 104 पर सम्पर्क कर सहायता प्राप्त कर सकते हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक