CG Morning News : साय कैबिनेट की आज अहम बैठक होने जा रही है. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय करेंगे बैठक की अध्यक्षता में यह बैठक होगी. प्रदेश से जुड़े कई अहम मुद्दों पर चर्चा संभावित है. बैठक आज दोपहर 3:30 बजे मंत्रालय में होगी.


राज्योत्सव की तैयारियों पर सीएम करेंगे चर्चा
सीएम विष्णुदेव साय आज दोपहर 3:30 बजे वे मंत्रालय पहुंचेंगे और मंत्रिपरिषद की बैठक की अध्यक्षता करेंगे. इसके बाद शाम 5:30 बजे राज्योत्सव 2025 की तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. इस दौरान वे कार्यक्रम की रूपरेखा और व्यवस्थाओं पर विस्तृत चर्चा करेंगे.
कांग्रेस करेगी विरोध प्रदर्शन
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को मिली जान से मारने की धमकी के विरोध में कांग्रेस आज सभी जिला मुख्यालयों में प्रदर्शन करेगी. पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में कांग्रेस भवन से थाने तक रैली निकालेंगे और एफआईआर दर्ज कराएंगे. कांग्रेस का कहना है कि धमकी देने वाले बीजेपी प्रवक्ता पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.
स्टेट बार काउंसिल के लिए आज मतदान
रायपुर. स्टेट बार काउंसिल के लिए एक दशक बाद चुनाव हो रहा है. बार काउंसिल के पदाधिकारी तथा कार्यकारिणी के लिए शनिवार को मतदान होगा. चुनाव में भाग्य अजमाने के लिए 105 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों में रायपुर के 16 प्रत्याशी मैदान पर उतरे हैं. प्रत्याशी अपने पक्ष में माहौल बनाने वकीलों से संपर्क कर चुनाव में सहयोग करने अपील कर रहे हैं. स्टेट बार काउंसिल के चुनाव में प्रत्येक अधिवक्ता को वरीयता के आधार पर न्यूनतम 5 और अधिकतम 25 वोट डालने का अधिकार होगा. नवनिर्वाचित परिषद का कार्यकाल पांच वर्षों का होगा. अधिवक्ताओं में इस चुनाव को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है.
वांगचुक के समर्थन में आप का प्रदर्शन
रायपुर. आम आदमी पार्टी ने सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी के विरोध में कैंडल मार्च जलाकर शांतिपूर्वक विरोध-प्रदर्शन किया. सोमवार शाम आंबेडकर चौक में यह प्रदर्शन हुआ. आम आदमी पार्टी के कर्मचारी विंग के प्रदेशाध्यक्ष विजय झा ने कहा, सोनम वांगचुक ने लद्दाख की अस्मिता और बच्चों की शिक्षा के लिए सालों काम किया. लद्दाख की जमीन निजी हाथों में जमीन देने के बीच सबसे बड़ी बाधा सरकार को सोनम वांगचुक दिख रहे थे. यही वजह है कि सोनम वांगचुक को गिरफ्तार कर उन पर एनएसए लगाया है. प्रदर्शन में मिहिर कुर्मी, पुनारद निषाद, अनुषा जोसेफ, शिव शर्मा, पवन सक्सेना सहित अन्य उपस्थित रहे.
रायपुर में आज के कार्यक्रम
भजन संध्या
संस्था – छग प्रगतिशील यादव महासंघ लेडीज विंग
स्थान– हाउस नं. 111, त्रिमूर्ति चौक सुंदरनगर
समय– शाम 4 बजे से.
रास गरबा
संस्था- गुढ़ियारी रास गरबा उत्सव समिति
स्थान– मारुति मंगलम भवन गुढ़ियारी
समय– शाम 7 बजे से.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें