CG Morning News : रायपुर. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज रायपुर में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. सिविल लाइन स्थित मुख्यमंत्री निवास में सीएम साय दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक समीक्षा बैठक करेंगे. इसके बाद वे पंडित दीनदयाल ऑडिटोरियम में आयोजित विशाल बंजारा महाकुंभ कार्यक्रम में शामिल होंगे. दोपहर 2 बजे वापस लौट आएंगे.

छत्तीसगढ़ में आज से ‘सुशासन तिहार’ शुरू
जनता-जनार्दन की समस्याओं के निदान और उनसे रूबरू मुलाकात के लिए सुशासन तिहार का प्रदेशव्यापी शुभारंभ आज से शुरू होने जा रहा है. तीन चरणों में आयोजित होने वाला यह सुशासन तिहार 31 मई तक चलेगा. प्रथम चरण में 8 अप्रैल से 11 अप्रैल तक आम जनता से ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकायों के कार्यालयों में सीधे आवेदन लिए जाएंगे. सुशासन तिहार के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन पोर्टल एवं कॉमन सर्विस सेंटर के जरिए भी आवेदन प्राप्त किए जाएंगे. विकासखंडों और जिला मुख्यालयों में भी आवेदन प्राप्त करने हेतु समाधान पेटी रखी जाएगी.
कांग्रेस करेगी विरोध प्रदर्शन
दुर्ग में मासूम बच्ची की रेप के बाद हत्या मामले में कांग्रेस आज प्रदर्शन करेगी. आज सभी जिला और शहर मुख्यालयों में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. कांग्रेस ने महिलाओं के साथ लगातार अपराध होने का आरोप लगाते हुए गृहमंत्री के इस्तीफे की कर रहे मांग की है.
रायपुर में आज से दो दिवसीय पोल्ट्री कॉन्क्लेव
राजधानी रायपुर में आज से दो दिवसीय पोल्ट्री कॉन्क्लेव आईबी ग्रुप के तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है. इस मौके पर देशभर से पोल्ट्री व्यवसाय से जुड़े ट्रेडर्स और किसान शामिल होंगे, जिसमें व्यवसाय बढ़ाने के साथ-साथ छत्तीसगढ़ को पहला प्रोटीन हब बनाने पर मंथन किया जाएगा.
छात्रवृत्ति परीक्षा के मॉडल उत्तर पर दावा-आपत्ति 9 अप्रैल तक
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंड (माशिमं) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय साधन सह प्रावीण्य छात्रवृत्ति परीक्षा के मॉडल उत्तर जारी कर दिए गए हैं. मॉडल उत्तर पर किसी परीक्षार्थी को कोई आपत्ति हो तो दावा-आपत्ति 9 अप्रैल शाम 5.30 बजे तक कर सकते हैं. दावा-आपत्ति संबंधी आवेदन सचिव छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर के नाम से मंडल के आवक कक्ष में जमा किया जा सकता है. आवेदन में परीक्षार्थी का नाम, रोल नंबर, हस्ताक्षर, प्रवेश पत्र की छायाप्रति एवं दावा-आपत्ति के पक्ष में प्रमाण सहित दावा-आपत्तियां मान्य होंगी. डाक द्वारा भेजी गई दावा-आपत्ति समय सीमा में प्राप्त नहीं होने पर मंडल जिम्मेदार नहीं होगा. समय सीमा के पश्चात तथा ई मेल के माध्यम से प्राप्त दावा-आपत्तियों को मान्य नहीं किया जाएगा. समय सीमा के पश्चात प्राप्त दावा- आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा.
केसदा रेलवे गेट में रोड अंडर ब्रिज में आवागमन शुरू
रेल मंडल के अंतर्गत मुंबई- हावड़ा मुख्य मार्ग पर तिल्दा-हथबंद स्टेशन के बीच स्थित समपार फाटक संख्या 393 केसदा गेट में रोड अंडर ब्रिज का निर्माण कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है. इसे आमजनों के आवागमन के लिए चालू कर दिया गया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें