CG Morning News : भारतीय जनता पार्टी के प्रशिक्षण शिविर का आज दूसरा दिन है. सुबह 9.30 बजे से सांसदों और विधायकों का प्रशिक्षण शिविर शुरू होगा. आज भी 4 सत्र होंगे, जिसमें केंद्रीय मंत्री शिवराज चौहान, संगठन के बीएल संतोष प्रशिक्षण देंगे. बता दें कि पहले दिन 10 सांसद, 10 मंत्री, 50 से अधिक विधायक शामिल हुए थे. इस दौरान सांसदों और विधायकों को संगठन की कार्य नीति का प्रशिक्षण दिया गया था. 

CGBSE के 10वीं-12वीं बोर्ड आज से शुरू

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं और 12वीं की द्वितीय परीक्षा 8 जुलाई से शुरू हो रही है. इस परीक्षा में 74 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल होंगे. पहले दिन कक्षा 12वीं की हिन्दी विषय की परीक्षा होगी. 9 जुलाई से 10वीं की परीक्षा गणित विषय से शुरू होगी. परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक संचालित होगी. इसके बाद 9 जुलाई से कक्षा 10वीं की परीक्षा गणित विषय से शुरू होगी. परीक्षा का समय सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक तय किया गया है. इस परीक्षा में केवल अनुत्तीर्ण, पूरक और अनुपस्थित विद्यार्थी ही नहीं, बल्कि प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय श्रेणी के छात्र भी अंक सुधार और श्रेणी सुधार के उद्देश्य से शामिल होंगे. परीक्षा की सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं. कक्षा 12वीं की परीक्षा 22 जुलाई तक और कक्षा 10वीं की परीक्षा 21 जुलाई तक संचालित की जाएगी.

आज डाक अदालत

रेल डाक सेवा आरपी संभाग गंज डाकघर के अधीक्षक कार्यालय द्वितीय तल में मंगलवार, 8 जुलाई को अपरान्ह 3 से शाम 4 बजे तक डाक अदालत का आयोजन किया जाएगा.

ट्रेड यूनियनों की मशाल रैली आज

श्रम संहिता को वापस लेने की मांग को लेकर 9 जुलाई को आयोजित देशव्यापी हड़ताल के समर्थन में ट्रेड यूनियनों के संयुक्त मंच के आव्हान पर 8 जुलाई को मशाल रैली निकाली जाएगी. आम जनता को एकजुट यह रैली राजधानी में शाम छह बजे से कर्मचारी भवन सप्रे स्कूल से प्रारंभ होकर निगम कार्यालय, छोटापारा, कोतवाली, बिजली आफिस चौक से वापस सप्रे स्कूल पहुंचकर सभा में तब्दील होगी.

मानसून मेहरबान, 3 संभागों में झमाझम बारिश की संभावना

छत्तीसगढ़ के अधिकतर क्षेत्रों में जोरदार बारिश हो रही है, जिसके चलते नदी, नाले उफान पर हैं. कई शहरों के निचले इलाकों में जलभराव की समस्या हो रही है. राजधानी रायपुर में आज भी सुबह से बारिश जारी है. प्रदेश के अधिकांश इलाकों में मंगलवार को हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. वहीं दुर्ग, बस्तर और बिलासपुर संभाग के एक-दो स्थानों पर भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.