रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) द्वारा पहली बार आयोजित कक्षा 10वीं और 12वीं की दूसरी मुख्य परीक्षा कल 23 जुलाई से प्रारंभ हो रही है. पहले दिन कक्षा 12वीं की परीक्षा होगी. 24 जुलाई से 10वीं की परीक्षा शुरू होगी. दूसरी मुख्य परीक्षा की तैयारियां पूरी हो चुकी. दूसरी परीक्षा के लिए 83,367 विद्यार्थियों ने फॉर्म भरे हैं. इनमें 10वीं के 45819 और बारहवीं के 37548 विद्यार्थी हैं. फॉर्म भरने वाले विद्यार्थियों में पहली परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण विद्यार्थी भी हैं.
प्रदर्शन को लेकर कांग्रेस की बैठक
छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रभारी सचिव चंदन यादव और विजय जांगिड़ आज छत्तीसगढ़ दौरे पर आएंगे. इस दौरान दोनों नेता कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में कांग्रेस नेताओं की बैठक लेंगे. 24 जुलाई को होने वाले विधानसभा घेराव कार्यक्रम को लेकर चर्चा करेंगे. बता दें कि कांग्रेस कल प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था सहित कई मुद्दों को लेकर सड़कों पर उतरेगी और विधानसभा का घेराव करेगी.
अगले 24 घंटे में फिर होगी अच्छी बारिश
सावन का महीना शुरू होते ही प्रदेश के कई हिस्सों में झमाझम बारिश हुई. अगले 24 घंटे में फिर अच्छी बारिश का अनुमान है. मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों के लिये येलो अलर्ट जारी किया है. अगलें दो दिनों तक भारी बारिश का अनुमान है. प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं और आम जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.
रेडी टू ईट और टीशर्ट-टोपी खरीदने के मुद्दे पर किया जाएगा ध्यान आकर्षित
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा मानसून सत्र का आज दूसरा दिन है. सदन की कार्यवाही प्रश्नकाल से शुरू होगी. उसके बाद. आज साय सरकार के पहले अनुपूरक बजट पर भी चर्चा होगी. वहीं दो ध्यानाकर्षण में टीशर्ट-टोपी खरीदी और रेडी टू ईट मामले पर सदन में जमकर हंगामा हो सकता है.
प्रदेश में अब तक 378 मिमी औसत वर्षा दर्ज
प्रदेश में चालू मानसून सीजन में अब तक 378.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है. राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 936.9 मिमी और सरगुजा जिले में सबसे कम 147.0 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है. इसी तरह सूरजपुर जिले में 211.6 मिमी, बलरामपुर में 346.6 मिमी, जशपुर में 257.7 मिमी, कोरिया में 254.2 मिमी, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 212.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज हुई है.
रायपुर में आज
तिलक जयंती पर प्रजेंटेशन
स्वातंत्र्य वीर लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक और भगत सिंह जयंती के अवसर पर विशेष पावर प्रजेंटेशन, महाराष्ट्र मंडल भवन चौबे कॉलोनी में शाम 6 बजे से होगा.
आंदोलन
कला संकाय प्रशिक्षित कल्याण संघ छत्तीसगढ़ द्वारा शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर एक दिवसीय आंदोलन, नवा रायपुर तूता में पूर्वान्ह 11 से शाम 4 बजे तक होगा.
पूजन अनुष्ठान
खरतरगच्छाधिपति आचार्यश्री मणिप्रभ सूरि द्वारा प्रतिष्ठित श्रीसीमंधर स्वामी जैन मंदिर व चमत्कारी श्रीजिनकुशल सूरि जैन दादाबाड़ी भैरव सोसायटी में चातुर्मास पर विविध पूजन अनुष्ठान, प्रातः 6 बजे परमात्मा की स्नात्र पूजा और नवांगी पूजा, शाम 6.30 बजे आरती व प्रतिक्रमण होगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक