CG Morning News : छत्तीसगढ़ में आज साय मंत्रिमंडल का विस्तार होगा. राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम होगा. राजभवन में सुबह 10:30 बजे साय कैबिनेट के तीन नए मंत्री शपथ लेंगे. राज्यपाल रमेन डेका आज अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल, आरंग विधायक गुरु खुशवंत, दुर्ग शहर विधायक गजेन्द्र यादव को मंत्री पद की शपथ दिलाएंगे. सीएम विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. अन्य मंत्री, BJP के विधायक भी होंगे शपथ समारोह में मौजूद रहेंगे.

सूरजपूर जिले का दौरा करेंगे सीएम

सीएम साय आज मंत्रिमंडल के 3 नए मंत्रियों के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद वे सूरजपूर जिले के दौरे पर रवाना हो जाएंगे. निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक, वे 10:30 बजे राजभवन में आयोजित मंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. दोपहर 12 बजे रायपुर हेलीपेड से सूरजपुर के लिए रवाना होंगे. दोपहर 1:15 बजे सूरजपुर में नए भाजपा कार्यालय अटल कुंज का लोकार्पण करेंगे. इसके बाद दोपहर 2:50 बजे रजत जयंती महोत्सव के शिलान्यास कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. वहीं शाम 5 बजे सीएम विष्णुदेव साय वापस रायपुर लौट आएंगे.

दिल्ली से रायपुर आएंगे विस अध्यक्ष डॉ. रमन 

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह आज सुबह दिल्ली से रायपुर आएंगे. निर्धारित कार्यक्रम अनुसार, सुबह 8 बजे दिल्ली से रायपुर पहुचेंगे. इसके बाद वह सुबह 10:30 बजे राजभवन में तीन नए मंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करेंगे.

दिल्ली जाएंगे वित्त मंत्री चौधरी 

GST की बैठक में शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ राज्य के वित्त मंत्री ओपी चौधरी आज दिल्ली रवाना होंगे. दिल्ली के विज्ञान भवन में जीएसटी की बैठक आयोजित होगी है. बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र के जीएसटी में बदलाव के ऐलान पर चर्चा संभव है. वहीं दिल्ली में आयोजित अन्य बैठकों में भी वित्त मंत्री शामिल होंगे.

पर्युषण महापर्व आज से

श्रीजिनकुशल सूरी जैन दादाबाड़ी एमजी रोड में साध्वी भगवंत हंसकीर्तिश्री व साध्वी मंडल के पावन सानिध्य में जारी आत्मोत्थान चातुर्मास के अंतर्गत बुधवार, 20 अगस्त को पर्वाधिराज पर्युषण महापर्व का आगाज होगा. यह जप-तप-आराधना का यह महापर्व 27 अगस्त तक मनाया जाएगा. प्रतिदिन रात्रि 8 से 10 बजे तक संगीतमय भक्ति कार्यक्रम होंगे. प्रथम दिवस 20 अगस्त को गायक राहुल झाबक भक्तिमय प्रस्तुति देंगे.

गॉस मेमोरियल भवन में परिमंडल अधिवेशन आज

अखिल भारतीय बीएसएनएल डीओटी पेंशनर्स एसोसिएशंस (एआईबीडीपीए) का द्वि-वार्षिक छठवां परिमंडल अधिवेशन आयोजित किया जा रहा है. यह कार्यक्रम जयस्तंभ चौक स्थित गॉस मेमोरियल भवन में 20 अगस्त को सुबह 10 बजे प्रारंभहोगा. इस अधिवेशन में बिलासपुर, बलौदाबाजार, भिलाई, धमतरी, राजिम, दुर्ग, राजनांदगांव, रायगढ़ से सैकड़ों की संख्या में पेंशनर्स शामिल होंगे. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय मुख्यालय नई दिल्ली के जनरल सचिव केजी जयराज होंगे. अध्यक्षता परिमंडल अध्यक्ष पीसी तिवारी करेंगे. अन्य वक्ताओं में बीएसएनएलईयू छग के परिमंडल सचिव आरएस भट्ट, जिला सचिव जितेंद्र नाथ नस्कर, जिला सचिव बिलासपुर ओंकारनाथ, जिला सचिव रायगढ़ अमर सिंह, दुर्ग के जिला सचिव दुर्गा प्रसाद निषाद, धर्मराज महापात्र सेंट्रल जोन इंश्योरेंस यूनियन, चंद्रशेखर प्रदेश अध्यक्ष छग कर्मचारी यूनियन, दिनेश पटेल पोस्टल यूनियन आदि वक्ताओं अधिवेशन में उपस्थित साथियों को संबोधित करेंगे.