CG Morning News: रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के नवें दिन की कार्यवाही आज महत्वपूर्ण रहने वाली है. सदन की कार्यवाही 11 बजे से शुरू होगी. उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा और मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल पत्रों को पटल पर रखेंगे. आज विधानसभा में कुल 56 ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लगाए गए हैं, जिन पर चर्चा होगी. इसके अलावा वित्तीय वर्ष 2025-26 की अनुदान मांगों पर भी चर्चा होगी. इसके साथ ही भाजपा विधायक अजय चंद्राकर दो महत्वपूर्ण अशासकीय संकल्प प्रस्तुत करेंगे. पहला संकल्प मोटरसाइकिल चालकों के लिए हेलमेट और कार चालकों के लिए सीट बेल्ट अनिवार्य करने से जुड़ा है. दूसरा संकल्प प्रदेश में प्रवासी श्रमिकों के लिए विशेष नीति बनाने को लेकर पेश किया जाएगा.

रायपुर नगर निगम में आज होगा सभापति का चुनाव

रायपुर. रायपुर नगर निगम में सभापति के नाम की घोषणा आज होगी. चुनाव प्रक्रिया निगम मुख्यालय में दोपहर 12 बजे से शुरू होगी, जिसमें 12 से 12:45 बजे तक नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए जाएंगे और 12:45 से 1 बजे तक उनकी संवीक्षा होगी. इसके बाद अभ्यर्थियों के नाम की घोषणा सूचना पटल पर की जाएगी. दोपहर 1 से 1:30 बजे तक उम्मीदवार नाम वापस ले सकेंगे, जबकि 1:30 से 3 बजे तक मतदान की प्रक्रिया चलेगी. मतदान संपन्न होने के बाद परिणाम घोषित किए जाएंगे.

सीपेट में प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन शुरू

रायपुर. केंद्रीय पेट्रोरसायन अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (सिपेट) में शैक्षणिक सत्र 2025-26 प्रवेश परीक्षा के लिए आनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. विद्यार्थी 29 मई तक Cipet25.onlineregistrationfor m.org पर पंजीयन करवा सकते हैं. सिपेट प्रवेश परीक्षा (कैट) आठ जून को आयोजित की जाएगी. सिपेट प्रशिक्षण प्रमुख एन रविंद्र रेड्डी ने कहा कि जो छात्र इस वर्ष 10वीं, डिप्लोमा और बीएससी (अंतिम वर्ष) की परीक्षा में शामिल हुए हैं. वे आवेदन भर सकते हैं.

राजधानी में आज

सिंधु भवन में दीदी मां मंदाकिनी की तीन दिवसीय श्रीराम कथा की शुरुआत आज

श्रीरामकिंकर आध्यात्मिक मिशन की ओर से सिंधु भवन शंकर नगर में आयोजित त्रि-दिवसीय श्रीराम कथा के लिए दीदी मां मंदाकिनी रायपुर पहुंच चुकी हैं. दीदी मां मंदाकिनी. श्रीराम कथा की फाइल फोटो यह अनुष्ठान यात्रा सात से नौ मार्च तक हो रही है. कथा में भौतिक जीवन, भौतिकता के आकर्षण में रहते हुए अपने पुरुषार्थ को सही दिशा देकर स्वार्थ और परमार्थ दोनों की उपलब्धि कैसे हो, कथा रसपान करने से अलौकिक ज्ञान की प्राप्ति होगी. इस बार कथा का प्रसंग ‘पुष्प वाटिका’ है. श्रीराम कथा के सुबह कालीन सत्र में सुबह नौ बजे से दैनिक प्रार्थना भजन, संगीतमय स्मपुटित सुंदरकांड का पाठ, अभिषेक और आरती तथा संध्या के सत्र में शाम 5.30 से 6.30 भक्ति संगीत व शाम 6.30 से 8.30 बजे तक श्रीराम कथा होगी.

राजयोग अनुभूति शिविर

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी संस्थान के शांति सरोवर और चौबे कॉलोनी स्थित सेवा केंद्रों में निःशुल्क राजयोग अनुभूति शिविर आयोजित किया जा रहा है. यह शिविर प्रतिदिन सुबह 7 से 8 बजे और शाम 7 से 8 बजे तक चलेगा.

शक्ति मंथन कार्यक्रम का आयोजन

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में जेसीआई रायपुर नोबल द्वारा महिला सशक्तिकरण पर कार्यक्रम ‘शक्ति मंथन’ का आयोजन किया जा रहा है. यह कार्यक्रम वृंदावन हॉल, सिविल लाइन में दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित होगा.