रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का सातवां दिन आज कई महत्वपूर्ण मुद्दों और चर्चाओं से भरा रहेगा. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा और मंत्री केदार कश्यप अपने-अपने विभागों से जुड़े सवालों का जवाब सदन में देंगे. सदन में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और वित्त मंत्री ओपी चौधरी विभिन्न पत्रों को विधानसभा में पटल पर रखेंगे. विधायक अजय चंद्राकर सिकल सेल मरीजों के भर्ती कर इलाज की सुविधा नहीं मिलने की ओर स्वास्थ्य मंत्री का ध्यानकर्षण करेंगे. विधायक सावित्री मंडावी दृष्टि एवं श्रवण बाधित विद्यालय अडावल जगदलपुर में बच्चों को गुणवत्ताहीन भोजन मिलने पर समाज कल्याण मंत्री का ध्यानाकर्षण करेंगी. विभिन्न याचिकाओं को सदन में प्रस्तुत किया जाएगा. बजट पर सामान्य चर्चा होगी.

रायपुर नगर निगम सभापति चुनाव 7 मार्च को

रायपुर। रायपुर नगर निगम में सभापति पद का चुनाव 7 मार्च को होगा. साथ ही अपील समिति के सदस्यों के चुनाव की प्रक्रिया भी इसी दिन पूरी की जाएगी.

देखिये अपील समिति सदस्यों के लिए नामांकन और मतदान का शेड्यूल

नामांकन प्रक्रिया: अपील समिति के सदस्यों के लिए नामांकन दाखिल करने का समय दोपहर 12 बजे से 12:46 बजे तक निर्धारित किया गया है.
नाम वापसी: उम्मीदवार दोपहर 1:30 बजे तक अपने नाम वापस ले सकते हैं.
मतदान: अपील समिति के सदस्यों के लिए मतदान दोपहर 1:30 बजे से 3 बजे तक संपन्न होगा.
मतगणना और परिणाम: मतदान प्रक्रिया के तुरंत बाद मतगणना की जाएगी और नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे.

रायपुर में आज

कैंसर जागृति अभियान

छत्तीसगढ़ प्रादेशिक माहेश्वरी महिला संगठन के अंतर्गत संजीवन सिद्ध स्वास्थ्य समिति एवं रायपुर जिला माहेश्वरी महिला समिति के संयुक्त तत्वावधान में कैंसर जागृति अभियान का आयोजन बुधवार, 5 मार्च को सिविल लाइंस स्थित वृंदावन हॉल में दोपहर 3 से 5 बजे के मध्य किया जाएगा. संगठन की प्रदेश मीडिया प्रभारी कविता राठी ने बताया कि, यह अवेयरनेस कार्यक्रम ‘कैंसर से जंग, जीतेंगे हम’ की तर्ज पर होगा, जिसमें जहां डॉ. नीरज पहलाजानी सर्वाइकल कैंसर के बारे में महिलाओं को विस्तृत जानकारी देंगे.

राजयोग अनुभूति शिविर

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी संस्थान के शांति सरोवर और चौबे कॉलोनी स्थित सेवा केंद्रों में निःशुल्क राजयोग अनुभूति शिविर आयोजित किया जा रहा है. यह शिविर प्रतिदिन सुबह 7 से 8 बजे और शाम 7 से 8 बजे तक चलेगा.

घर में हर्बल गुलाल बनाने की विधि पर 6 को कार्यशाला

रंगों के त्योहार होली के अवसर पर पर्यावरण और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से प्रकृति की ओर सोसाइटी द्वारा 6 मार्च को दोपहर 3:30 बजे वृंदावन हॉल में हर्बल गुलाल बनाने की विधि पर कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा. इस कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. नारायण साहू, अधिष्ठाता एवं वरिष्ठ वैज्ञानिक, महात्मा गांधी उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, दुर्ग उपस्थित रहेंगे.

‘प्रकृति की ओर सोसाइटी’ के अध्यक्ष मोहन वर्त्यानी और सचिव निर्भय धाड़ीवाल ने बताया कि बदलते समय में रंगों में रासायनिक तत्वों की मिलावट के कारण ये हमारी त्वचा, आंखों और स्वास्थ्य के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं. कृत्रिम रंगों की बजाय हर्बल गुलाल का प्रयोग स्वास्थ्य के लिए सुरक्षित और पर्यावरण के अनुकूल है. इस कार्यशाला में हर्बल गुलाल बनाने की विधि का सजीव प्रदर्शन किया जाएगा, ताकि लोग प्राकृतिक रंगों का उपयोग कर सुरक्षित होली खेल सकें.