CG Morning News: रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का आज छठवां दिन महत्वपूर्ण रहेगा, जहां खाद्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग से जुड़े प्रश्नों को लेकर मंत्री सदन में घिर सकते हैं. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज कुछ पत्रों को सदन के पटल पर रखेंगे. इसके अलावा, सदन में दो ध्यानाकर्षण प्रस्ताव भी रखे जाएंगे. बीजेपी विधायक गजेंद्र यादव दुर्ग में निर्मित व्यावसायिक परिसरों के आवंटन को लेकर उप मुख्यमंत्री नगरीय निकाय विभाग का ध्यान आकर्षित करेंगे.
विधायक लखेश्वर बघेल बस्तर जिले के कोसरटेडा डैम से प्रभावित किसानों को 5 एकड़ भूमि, आवासीय प्लॉट और नौकरी नहीं मिलने के मुद्दे पर जल संसाधन मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे. इसके साथ ही नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत लोक लेखा समिति के पहले से 27वें तक के प्रतिवेदन सदन में प्रस्तुत करेंगे. वित्तीय वर्ष 2025-26 के आय-व्यय पर सामान्य चर्चा भी सदन में की जाएगी.

CD कांड मामले में आज कोर्ट में पेश होंगे भूपेश बघेल समेत अन्य आरोपी

रायपुर। बहुचर्चित CD कांड मामले में आज पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विनोद वर्मा, कैलाश मुरारका समेत अन्य आरोपी कोर्ट में पेश होंगे. रायपुर कोर्ट में 7 साल बाद इस मामले की सुनवाई चल रही है. कोर्ट में सीबीआई ने अपना पक्ष रखा है, जिसके बाद आज अभियुक्त पक्ष के वकील अपना पक्ष पेश करेंगे. इस मामले में लंबे समय से कानूनी प्रक्रिया जारी है, और अब सुनवाई फिर से तेज हो गई है.

देशभर के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारियों का सम्मेलन आज

रायपुर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा देशभर के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारियों सम्मेलन आज से नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा. यह सम्मेलन आज और कल (दो दिन) चलेगा, जिसमें मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा करेंगे. इस सम्मेलन में आईटी आर्किटेक्चर, प्रभावी संचार, सोशल मीडिया आउटरीच बढ़ाने और आधुनिक चुनाव प्रबंधन जैसे अहम मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जाएगा. साथ ही आगामी चुनावों को लेकर कार्ययोजना तैयार की जाएगी.

रायपुर में आज शाम 32 टंकियों से नहीं मिलेगा पानी

रायपुर नगर निगम फिल्टर प्लांट की 1400 एमएम व्यास की रॉ वाटर पाइपलाइन में भाठागांव चौक के पास लीकेज मरम्मत कार्य के चलते 4 मार्च की शाम शहर की 32 टंकियों से पानी की सप्लाई नहीं होगी. कार्यपालन अभियंता नरसिंग फरेंद्र ने बताया कि मरम्मत में लगभग 10 घंटे शटडाउन किया जाएगा.

इसके कारण 150 एमएलडी के 28 और 80 एमएलडी प्लांट के 4 ओवरहेड टैंक में शाम को सप्लाई के लिए पानी का भराव नहीं हो पाएगा. मंगलवार की शाम इन टंकियों से पानी नहीं मिलेगा. 5 मार्च की सुबह सप्लाई यथावत कर दी जाएगी. सुधार कार्य के चलते 150 एमएलडी प्लांट से भरने वाले ओवरहेड टैंक भाठागांव, चंगोराभाठा, कुशालपुर, डीडीनगर, ईदगाहभाठा, सरोना, टाटीबंध, कोटा, कबीर नगर, जरवाय, गोगांव, मठपुरैना, लालपुर, अमलीडीह, अवंति विहार, मण्डी, मोवा, सड्दू, दलदल सिवनी, रामनगर, कचना, आमासिवनी, देवपुरी, बोरियाखुर्द, जोरा, भनपुरी नया, रायपुरा, कुकुरबेड़ा एवं नया 80 एमएलडी प्लांट से भरने वाले ओवरहेड टैंक बैरनबाजार नया, देवेन्द्र नगर नया, संजय नगर एवं मोतीबाग ओवरहेड टैंक शामिल हैं.

रायपुर में आज

संगिनी फाल्गुन मेला

संगिनी महिला मंडल, समता कॉलोनी द्वारा “संगिनी फाल्गुन मेला” का आयोजन किया जा रहा है. यह मेला श्याम मंदिर, समता कॉलोनी में सुबह 11 बजे से रात्रि 8 बजे तक आयोजित होगा.

राजयोग अनुभूति शिविर

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी संस्थान के शांति सरोवर और चौबे कॉलोनी स्थित सेवा केंद्रों में निःशुल्क राजयोग अनुभूति शिविर आयोजित किया जा रहा है. यह शिविर प्रतिदिन सुबह 7 से 8 बजे और शाम 7 से 8 बजे तक चलेगा.