CG Morning News : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के जापान दौरे का आज दूसरा दिन है. राजधानी टोक्यो में वे जापानी उद्योगपतियों, व्यापार संघों और निवेशकों के साथ बैठक करेंगे. इसके बाद 25 और 26 अगस्त को मुख्यमंत्री ओसाका में आयोजित वर्ल्ड एक्सपो 2025 में शामिल होंगे. वहीं, 27 से 29 अगस्त तक सियोल में निवेशक गोलमेज बैठकों में हिस्सा लेंगे और कोरिया की शीर्ष कंपनियों व व्यापार संघों से मुलाकात करेंगे.

कांग्रेस करेगी तीजा-पोरा पर्व पर बड़ा कार्यक्रम

रायपुर में आज तीजा-पोरा तिहार धूमधाम से मनाया जाएगा. कांग्रेस की ओर से नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में बड़ा आयोजन किया जाएगा. यह कार्यक्रम सुबह 11 बजे से शुरू होगा, प्रदेशभर की महिलाएं शामिल होंगी. कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पार्टी के वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे.

कोर्ट में आज पेश होंगे चैतन्य बघेल

रायपुर. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा. शराब घोटाला मामले में उनकी ईडी कस्टोडियल रिमांड आज समाप्त हो रही है. ऐसे में आज शाम 4 बजे उन्हें ईडी कोर्ट में पेश किया जा सकता है. इससे पहले कोर्ट ने ईडी को चैतन्य बघेल की 5 दिन की कस्टोडियल रिमांड मंजूर की थी. ईडी ने दलील दी थी कि जांच के दौरान नए तथ्य सामने आए हैं, जिसके लिए पूछताछ जरूरी है.

रायपुर में होगी बैल दौड़

पोला तिहार के अवसर पर आज रायपुर के रामसागर पारा में पारंपरिक बैल दौड़ का आयोजन होगा. हर साल की तरह इस बार भी आकर्षक साज-सज्जा से सजे बैल दौड़ में शामिल होंगे. यह कार्यक्रम शाम 4 बजे से शुरू होगा.

BJP किसान मोर्चा के नए अध्यक्ष का पदभार ग्रहण

बीजेपी किसान मोर्चा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष आलोक सिंह ठाकुर आज पदभार ग्रहण करेंगे. इस अवसर पर प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में कार्यक्रम आयोजित किया गया है. सुबह 11 बजे होने वाले इस कार्यक्रम में केंद्र राज्य मंत्री तोखन साहू मुख्य अतिथि होंगे. कृषि मंत्री रामविचार नेताम, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल और शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव भी उपस्थित रहेंगे. कार्यक्रम के दौरान एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधरोपण किया जाएगा और किसानों को पौधे भी वितरित किए जाएंगे.

बुनकर प्रकोष्ठ का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन, केंद्रीय मंत्री करेंगे उद्घाटन

राजधानी रायपुर में आज से बुनकर प्रकोष्ठ का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन भी शुरू हो रहा है. कार्यक्रम का उद्घाटन केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह करेंगे. सुबह 11 बजे से जैनम भवन में शुरू होने वाले इस अधिवेशन में देशभर से आए बुनकर प्रतिनिधि शामिल होंगे.