CG Morning News : राजधानी रायपुर में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज नक्सलवाद पर बड़ी बैठक हाई-लेवल मीटिंग लेंगे. सुबह 10.30 बजे निजी रिज़ॉर्ट में बैठक की शुरुआत होगी. CM विष्णुदेव साय, डिप्टी सीएम विजय शर्मा और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे. नक्सल ऑपरेशन्स और अब तक की कार्रवाई की समीक्षा होगी. बैठक के बाद अमित शाह बस्तर दौरे पर रवाना होंगे.

सीएम साय आज जाएंगे बस्तर…

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज रायपुर और बस्तर में आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. सुबह 10:30 रायपुर के एक निजी रिसोर्ट पहुंचेंगे. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में नक्सलवाद को लेकर होने वाली बैठक में शामिल होंगे. दोपहर लगभग 12:45 बजे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से जगदलपुर के लिए रवाना होंगे. करीब 1:45 से 3:45 बजे तक बस्तर ओलंपिक 2025 समापन समारोह में शामिल होंगे. शाम 4:00 बजे स्टेट प्लेन से रायपुर के लिए रवाना होंगे. शाम करीब 4:45 बजे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुंचेंगे. इसके बाद शाम 5:05 बजे मुख्यमंत्री निवास सिविल लाइन पहुंचेंगे.

नेहरू मेडिकल कॉलेज के नए गेट का आज लोकार्पण करेंगे स्वास्थ्य मंत्री

रायपुर. पं. जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के नए मेन गेट का लोकार्पण शनिवार को दोपहर 12 बजे स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल करेंगे. साथ ही नए छात्रावास, क्लीनिकल फॉरेंसिक मेडिसिन व टॉक्सीकोलॉजी यूनिट का भी लोकार्पण किया जाएगा. स्वास्थ्य मंत्री रेडियो डायग्नोसिस विभाग की कांफ्रेंस में शामिल होकर डॉक्टरों को संबोधित भी करेंगे. मेडिकल कॉलेज में दोनों मेन गेट एकदम लगे हुए हैं. 2023 में कॉलेज – के डायमंड जुबली के समय गेट बनकर तैयार हो जाना था, लेकिन इसमें दो साल की देरी हो गई है. पास-बताया जा रहा है कि वर्तमान गेट से ए दुर्घटना की आशंका बनी रहती है, हालांकि ऐसी कोई घटना अब तक नहीं हुई है.

अग्रोहा कॉलोनी में गरीब बच्चों के लिए निःशुल्क कोचिंग

रायपुर. उच्च शिक्षा प्राप्त कर आगे बढ़ने के उद्देश्य से डॉ. अंबेडकर बुद्ध विहार अग्रोहा कॉलोनी डीडीनगर में गरीब बच्चों के लिए निःशुल्क कोचिंग क्लास ली जा रही है. इसकी जिम्मेदारी डॉ. आरके सुखदेवे और सहयोगी सुरेन्द्र कोल्हेकर ने ली है. इसकी जानकारी देते हुए इंजी. सीडी खोबरागड़े ने बताया कि कोचिंग में हर साल बच्चों की संख्या बढ़ रही है. यह सिलसिला विगत तीन वर्षों से निरंतर जारी है. बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ पंचशील का पालन, ध्यान, साधना और योग की भी शिक्षा दी जाती है, जिससे बच्चे मानसिक तनाव से दूर रहें.

दो दिवसीय नेशनल होम्योपैथिक सेमिनार आज से

रायपुर. होम्योपैथिक रिसर्च एवं डेवलपमेंट एसोसिएशन द्वारा दो दिवसीय नेशनल होम्योपैथिक सेमिनार का आयोजन 13 व 14 दिसंबर को मैग्नेटो मॉल के पास होटल वुड कास्टल में किया जाएगा. जिसमें देश-विदेश में प्रख्यात, मुम्बई के कैंसर हॉस्पिटल में सेवारत चिकित्सक डॉ. फारुक जे. मास्टर कैंसर पर अपना व्याख्यान देंगे. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय होंगे. अध्यक्षता स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल करेंगे. एन.सी.एच. के अध्यक्ष डॉ. आनंद चतुर्वेदी विशेष अतिथि रहेंगे.

रायपुर में आज के कार्यक्रम

होम्योपैथिक सेमिनार

संस्था- होम्योपैथिक रिसर्च एवं डेवलपमेंट एसोसिएशन

स्थान- मैग्नेटो मॉल के पास होटल वुड कास्टल

समय- सुबह 11 बजे.

सूर्योपासना महापर्व

संस्था- जगद्गुरु श्रीशंकराचार्य आश्रम

स्थान- बोरियाकला

समय- सुबह 11:30 से दोपहर 12:30 बजे तक

निःशुल्क कोचिंग

पीएससी की राज्य सेवा परीक्षा के लिए

संस्था- विकास परिषद

स्थान- नूतन स्कूल आरडीए कॉलोनी, टिकरापारा

समय शाम 5 से रात्रि 9 बजे तक.

योग-क्लास

संस्था- सत्यदर्शन योगाश्रम

स्थान- सिविल लाइन स्थित योगाश्रम का भवन

समय शाम 5 से 6 बजे तक.