CG MORNING NEWS: रायपुर. आज के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ के 2 दिवसीय दौरे पर राजधानी पहुंचेंगे. इस दौरान वे बस्तर पंडुम समापन समारोह में शामिल होने के साथ-साथ नक्सल उन्मूलन अभियान की समीक्षा भी करेंगे. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सूरजपुर और रायपुर के दौरे पर रहेंगे, जहां वह कुदरगढ़ महोत्सव के समापन समारोह में शामिल होंगे. वहीं, राष्ट्रीय साधन सह प्रावीण्य छात्रवृत्ति परीक्षा के मॉडल उत्तर जारी कर दिए गए हैं, जिन पर आपत्तियां 9 अप्रैल तक दर्ज कराई जा सकती हैं. धार्मिक आयोजनों की बात करें तो रायपुर के माना क्षेत्र में आज से अति रुद्र महायज्ञ की भव्य शुरुआत हो रही है, जिसमें देशभर से महामंडलेश्वर, साधु-संत और श्रद्धालु शामिल होंगे.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा
रायपुर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज रात 9:30 बजे रायपुर पहुंचेंगे और दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे. अपने दौरे के दौरान, शाह बस्तर पंडुम समापन समारोह में शामिल होंगे और दंतेवाड़ा में माता दंतेश्वरी के दर्शन करेंगे. इसके अलावा, नक्सल उन्मूलन और पुनर्वास नीति की समीक्षा के लिए महत्वपूर्ण बैठक भी करेंगे.
नक्सल मुद्दे को लेकर गृह मंत्री शाह का दौरा अहम
बता दें, राज्य गठन के बाद से पहली बार छत्तीसगढ़ में नक्सली दबाव में हैं. छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों की बुलंद हौसले वाली कार्रवाइयों ने नक्सलियों को घुटनों पर ला दिया है. इसी बीच, माओवादियों की ओर से शांति वार्ता का प्रस्ताव आया है. ऐसे में केंद्रीय गृहमंत्री का छत्तीसगढ़ दौरा नक्सल मुद्दे पर एक अहम मोड़ साबित हो सकती है. शाह ने पिछले कुछ महीनों में लगातार छत्तीसगढ़ का दौरा किया और नक्सलियों के खिलाफ अभियान की समीक्षा की है. उन्होंने मार्च 2026 तक छत्तीसगढ़ को नक्सल मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा है.

शाह का मिनट टू मिनट कार्यक्रम:
- रात 9:30 बजे रायपुर एयरपोर्ट पर आगमन
- होटल मेफेयर रिसॉर्ट में रात्रि विश्राम
- कल सुबह 10:30 बजे जगदलपुर रवाना
- दंतेवाड़ा में माता दंतेश्वरी के दर्शन और स्थानीय जनप्रतिनिधियों से मुलाकात
- दोपहर 12:30 बजे बस्तर पंडुम समापन समारोह में शामिल होंगे
- शाम 4:15 बजे जगदलपुर से रायपुर लौटेंगे
- शाम 6 बजे से 8 बजे तक विभागीय समीक्षा बैठक
- रात 11 बजे विशेष विमान से दिल्ली रवाना
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का दौरा कार्यक्रम
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज सूरजपुर और रायपुर जिले के दौरे पर रहेंगे. वह सूरजपुर में कुदरगढ़ महोत्सव के समापन समारोह में शामिल होंगे और मां बागेश्वरी के दर्शन कर आशीर्वाद लेंगे. इसी दौरान, वर्षों से लंबित कुदरगढ़ रोपवे परियोजना का भूमि पूजन भी करेंगे. दौरे के बाद वह रायपुर लौटकर मंत्रालय में विभागीय बैठक करेंगे. रात 9 बजे रायपुर एयरपोर्ट पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के स्वागत के लिए भी मौजूद रहेंगे.
छात्रवृत्ति परीक्षा के मॉडल उत्तर जारी
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) ने राष्ट्रीय साधन सह प्रावीण्य छात्रवृत्ति परीक्षा के मॉडल उत्तर जारी कर दिए हैं. यह परीक्षा 16 फरवरी को आयोजित की गई थी. यदि किसी छात्र को उत्तरों पर आपत्ति है, तो वह 9 अप्रैल शाम 5 बजे तक माशिमं के आवक कक्ष में दावा-आपत्ति दर्ज करा सकता है. ध्यान रहे कि ई-मेल द्वारा भेजी गई आपत्तियां मान्य नहीं होंगी और केवल निर्धारित प्रक्रिया के तहत ही आपत्तियां स्वीकार की जाएंगी.
रायपुर में अति रुद्र महायज्ञ की भव्य शुरुआत, आज निकलेगी कलश यात्रा
रायपुर के माना स्थित ग्राम निमोरा में आज से अति रुद्र महायज्ञ की भव्य शुरुआत हो रही है, जिसमें देशभर से महामंडलेश्वर, साधु-संत और श्रद्धालु शामिल होंगे. महायज्ञ की शुरुआत मंगल कलश यात्रा के साथ की जाएगी. आयोजन स्थल पर भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती की विशेष प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं, साथ ही द्वादश ज्योतिर्लिंग और स्फटिक शिवलिंग के दर्शन की भी व्यवस्था की गई है. इस महायज्ञ के लिए विशाल यज्ञशाला और भव्य पंडाल की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें