CG Morning News : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरे का आज दूसरा दिन है. वे सुबह 11 बजे रायपुर एयरपोर्ट से जगदलपुर के लिए रवाना होंगे. जगदलपुर पहुंचकर वे बस्तर दशहरा का हिस्सा बनेंगे और मां दंतेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे. इसके बाद मंचीय कार्यक्रम से बस्तर की जनता को संबोधित करेंगे. इस दौरान अमित शाह बस्तर को नक्सल मुक्त करने के संकल्प को दोहराएंगे.

युवा कवि सम्मलेन में सीएम साय होंगे शामिल
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज जगदलपुर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. वे सुबह 11:15 बजे रायपुर से जगदलपुर के लिए रवाना होंगे. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ मुख्यमंत्री मां दंतेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे. इसके बाद वे दोपहर 12:30 बजे मुरिया दरबार कार्यक्रम और 1:25 बजे लालबाग के मंचीय कार्यक्रम में शामिल होंगे. शाम 7:30 बजे मुख्यमंत्री रायपुर लौटकर दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित युवा कवि सम्मेलन में भाग लेंगे.
महतारी वंदन योजना की 20वीं किस्त होगी जारी
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज जगदलपुर में महतारी वंदन योजना की 20वीं किस्त जारी करेंगे. इसके तहत 65 लाख से ज्यादा महिलाओं के बैंक खातों में 606.94 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे. इससे पहले 19 किस्तों में महिलाओं को 12,376 करोड़ रुपये की राशि दी जा चुकी है. नई किस्त जारी होने के बाद इस योजना का कुल आंकड़ा 12,983 करोड़ रुपये से अधिक हो जाएगा. यह महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम माना जा रहा है.
एग्री स्टेक पोर्टल बंद, लाखों किसान पंजीयन से वंचित : कांग्रेस
रायपुर . प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा, धान खरीदी के लिए अनिवार्य किए गए एग्री स्टेक पोर्टल में पंजीयन बंद हो गया. अभी तक पूरे किसानों का पंजीयन नहीं हुआ है, पिछले साल के मुकाबले लाखों किसान पंजीयन से वंचित हैं. एग्री स्टेक पोर्टल में आने वाली दिक्कतों, पोर्टल बंद रहने, डाटा की गड़बड़यों, खसरा खतौनी में मिलान नहीं होने से बहुत से किसानों का पंजीयन नहीं हो पाया है.
पं धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की हनुमंत कथा आज से
रायपुर : बागेश्वरधाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री आज शनिवार से पांच दिन तक हनुमंत कथा सुनाएंगे. गुढ़ियारी स्थित अवधपुरी मैदान में हनुमंत कथा को लेकर तैयारियां पूरी हो गई है. आज से शुरू होने वाली हनुमंत कथा आठ अक्टूबर तक चलेगी.
विभिन्न विधाओं की प्रतिभाओं का सम्मान आज
रायपुर. 4 अक्टूबर को शांति नगर स्थित विमतारा भवन (मधु पिल्लै चौक) में अपराह्न 3 बजे से रात्रि 10 बजे तक आयोजित विविध कार्यक्रमों में छत्तीसगढ़ी की अलग-अलग विधाओं में कार्यरत प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा. इस दौरान गीत-संगीत के रंगारंग कार्यक्रमों के अतिरिक्त कविता पाठ के साथ ही ‘हमर चिन्हारी’ तिमाही पत्रिका की वेबसाइट का लोकार्पण भी होगा. आयोजन समिति के अध्यक्ष आदर्श दुबे ने बताया कि कार्यक्रमों की कड़ी में सर्वप्रथम चन्द्रशेखर चकोर (छत्तीसगढ़ी लोक खेल), ईश्वर साहू ‘बंधी’ (छत्तीसगढ़ महतारी चित्र), भोजराज धनगर (चित्रकला एवं रंगोली), बेनीराम वर्मा (छत्तीसगढ़ी गहनों का संकलन), संतोष कुमार सोनकर ‘मण्डल’ (छत्तीसगढ़ी साहित्य), रामेश्वर शर्मा (छत्तीसगढ़ी साहित्य सेवा) के साथ ही विक्की लोहाना (अष्ट विनायक रियाल्टीज) का विशेष सम्मान किया जाएगा.
शहर में आज के कार्यक्रम
करवा चौथ सेलिब्रेशन
संस्था- संगिनी महिला मंडल समता कॉलोनी
स्थान- गायत्री मंदिर समता कॉलोनी
समय- अपरान्ह 3:30 बजे से.
नाट्य मंचन : ‘मैं अनिकेत हूँ’
संस्था- महाराष्ट्र मंडल
स्थान- महाराष्ट्र मंडल चौबे कॉलोनी
समय शाम 7 बजे से.
पारंपरिक रंगोली प्रशिक्षण
संस्था- संस्कार भारती छत्तीसगढ़
स्थान- टाउन हॉल, नगर घड़ी चौक
समय- सुबह 11 बजे से.
नवपद ओली सारस
संस्था- श्रीजैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक समाज
स्थान- विवेकानंद नगर
समय- सुबह 6 बजे से.
महामृत्युंजय हवन
संस्था- सत्य दर्शन योग आश्रम रायपुर
स्थान- गांधी उद्यान के समीप आश्रम परिसर में
समय शाम 6 बजे से.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें