CG Morning News : केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास आठवले आज रायपुर दौरे पर रहेंगे. वह संत कबीर सत्संग कार्यक्रम में भाग लेंगे. वे दोपहर 12:45 बजे वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर मंत्रालय की विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करेंगे.

विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे सीएम साय
मुख्यमंत्री साय आज रायपुर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. वह सुबह 11:30 बजे “इंडस्ट्री डायलॉग-2” कार्यक्रम में भाग लेंगे, दोपहर 3:30 बजे ग्रामोद्योग विभाग की बैठक की अध्यक्षता करेंगे और शाम 6 बजे आयोजित चिकित्सक सम्मान समारोह में शामिल होंगे.
इंडस्ट्री डायलॉग -2 कार्यक्रम में मंत्री लखनलाल होंगे शामिल
उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन भी सुबह 11:15 बजे शुरू होने वाले इंडस्ट्री डायलॉग-2 कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे, जहां उद्यमियों को राज्य में निवेश के लिए आमंत्रित किया जाएगा, जिससे छत्तीसगढ़ के उद्योगों को नया आयाम मिलने की उम्मीद है.
रायपुर में आज के कार्यक्रम
ब्लड डोनेशन कैंप
रोटरी क्लब ऑफ रायपुर ग्रेटर व रोटरी क्लब ऑफ रायपुर एलिगेंस द्वारा मेगा ब्लड डोनेशन व डेंटल चेकअप कैंप, पुलिस थाने के सामने कचना रोड खम्हारडीह में रॉयल आर्केड के थर्ड फ्लोर स्थित उद्भव फिजियोथेरेपी सेंटर में सुबह 8.30 से दोपहर 1 बजे तक.
निःशुल्क योग प्रशिक्षण
गायत्री शक्तिपीठ समता कॉलोनी के हॉल में निःशुल्क योग का प्रशिक्षण, सुबह 7 से 8 बजे तक.
निःशुल्क कोचिंग
शिवानी स्मृति सेवा संस्थान द्वारा हिन्दी माध्यम स्कूल के 9वीं-10वीं के विद्यार्थियों के लिए गणित विषय की एवं 11वीं-12वीं के विद्यार्थियों के लिए अकाउंट्स की निःशुल्क कोचिंग, छत्रपति शिवाजी स्कूल पुरानी बस्ती में.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें