रायपुर। केंद्रीय मंत्री डॉ एल मुरुगन आज छत्तीसगढ़ दौरा पर रहेंगे. वह अंजोरा में आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे. केंद्रीय मंत्री मुरुगन सुबह 9 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. रायपुर एयरपोर्ट से सीधे अंजोरा के लिए जाएंगे. कार्यक्रम में शामिल होने के बाद के बाद केंद्रीय मंत्री डॉ एल मुरुगन 3 बजे रायपुर एयरपोर्ट से वापस दिल्ली के लिए रवाना होंगे.
राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेस भवन में कार्यक्रम का आयोजन
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की आज पुण्यतिथि है. कांग्रेस पुराने राजीव भवन में पुण्यतिथि को आतंकवाद विरोध दिवस के रूप मनाएगी. सुबह 11 बजे से कार्यक्रम का आयोजन होगा. जिला कांग्रेस कमेटी के सदस्यों समेत तमाम पदाधिकारी और प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे.
‘वैल्यूएशन पर निगरानी’ विषय पर 21 को वेबिनार
इंस्टीट्यूट आफ वैल्यूअर्स की रायपुर शाखा द्वारा पीसी गोयल की स्मृति में फाउंडेशन डे का आयोजन किया जा रहा है. 21 मई यानी आज सामायिक वेबिनार का आयोजन एनआइटी रायपुर स्थित गोल्डन टावर हाल में होगा. जिसमें सामायिक विषयों पर चर्चा की जाएगी. कार्यक्रम में अहमदाबाद से
आर्किटेक्ट वैल्यूअर्स निलेश सचदेवा ‘वैल्यूएशन के ऊपर निगरानी’ विषय पर अपने विचार रखेंगे. कार्यक्रम शाम चार बजे से होगा.
नरसिंह नाथ अवतरण महोत्सव
श्रीनरसिंह नाथ एवं बिरंचीनारायण मंदिर ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में भगवान श्रीनरसिंहनाथ का अवतरण महोत्सव, ब्रह्मपुरी स्थित मंदिर में प्रातः 9 बजे से.
समर कैम्प का आयोजन
यूनियन क्लब एवं सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया छत्तीसगढ़ इकाई द्वारा मेगा समर कैंप, मोतीबाग चौक के समीप यूनियन क्लब में सुबह 10.30 बजे से. विकास परिषद द्वारा नूतन उच्चतर माध्यमिक शाला आरडीए कॉलोनी टिकरापारा में समर कैंप, सुबह 8 से पूर्वान्ह 11 बजे तक.
निःशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण
गुरु घासीदास साहित्य एवं संस्कृति अकादमी द्वारा सतनामी युवाओं के लिए निःशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण व कॅरियर गाइडेंस की कक्षाएं, न्यू राजेंद्र नगर स्थित अकादमी भवन में पूर्वान्ह 11 बजे से.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक