CG Morning News : केंद्रीय कोल एवं खनन मंत्री जी किशन रेड्डी आज दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आएंगे. इस दौरान वे सबसे बड़ी कोयला खान गेवरा की समीक्षा करेंगे. साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) के नए सीएमडी हरीश दुहन के पदभार संभालने के बाद कोयला मंत्री का यह पहला छत्तीसगढ़ दौरा होगा. दौरे पर केंद्रीय मंत्री किशन रेड्डी मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से भी मुलाकात करेंगे.

CM साय आज धमतरी और महासमुंद जिले के दौरे पर

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का आज धमतरी और महासमुंद जिले का दौरा निर्धारित है. वे दोपहर 12:20 बजे मुख्यमंत्री निवास, रायपुर से रवाना होंगे और 12:25 बजे पुलिस ग्राउंड, रायपुर से धमतरी के लिए प्रस्थान करेंगे। मुख्यमंत्री 12:55 बजे धमतरी पहुंचेंगे, जिसके बाद वे 1:00 बजे मदनवाड़ा धाम, रांकीबाई, धमतरी में आयोजित आदिवासी जनप्रतिनिधियों के सम्मान समारोह और कंवर पैंकरा महासभा में भाग लेंगे.

इसके पश्चात दोपहर 3:00 बजे मुख्यमंत्री धमतरी से रवाना होकर 3:10 बजे से बागबाहरा, महासमुंद के लिए प्रस्थान करेंगे। वे 3:40 बजे ग्राम खल्लारी पहुंचेंगे और 3:45 बजे आदिवासी कंवर पैंकरा समाज महासभा में शामिल होंगे। दौरे के समापन पर वे 4:45 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा रायपुर के लिए रवाना होंगे और 5:15 बजे रायपुर पहुंचेंगे. इसके बाद 5:20 बजे वे मुख्यमंत्री निवास लौटेंगे.

सुशासन तिहार का आज तीसरा दिन

छत्तीसगढ़ में प्रदेशव्यापी “सुशासन तिहार” का आज तीसरा दिन है. यह आयोजन तीन चरणों में किया जा रहा है, जिसमें जनता की परेशानियों का निराकरण, जनकल्याणकारी योजनाओं पर संवाद और समीक्षा तथा जनसमस्या निवारण के लिए समाधान शिविरों का आयोजन प्रमुख रूप से शामिल है.

8 से 11 अप्रैल तक लोगों से आवेदन लिए जा रहे हैं. दूसरे चरण में प्राप्त आवेदनों का निराकरण एक महीने के भीतर करने की कोशिश की जाएगी. तीसरे चरण में 5 से 31 मई तक समाधान शिविरों का आयोजन किया जाएगा.

इन शिविरों में मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, मंत्री, मुख्य सचिव और प्रभारी सचिव शामिल होंगे. इसके साथ ही समीक्षा बैठकें और प्रेस कॉन्फ्रेंस भी आयोजित की जाएंगी.

स्थापना दिवस

भारतीय योग संस्थान, रायपुर अपने 59वें स्थापना दिवस के अवसर पर प्रातः 5:45 से 7:45 बजे तक सुभाष स्टेडियम, नलघर चौक में विशेष आयोजन करेगा.

सद्भावना बाइक रैली

छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज द्वारा सद्भावना बाइक रैली का आयोजन दोपहर 3 बजे शासकीय स्कूल मोवा मैदान से इंडोर स्टेडियम तक किया जाएगा.

पंच कल्याणक पूजा

जैन दादाबाड़ी, एमजी रोड में भगवान महावीर की पंच कल्याणक पूजा सुबह 10:30 बजे से होगी.