CG Morning News : रायपुर. केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज चौहान आज छत्तीसगढ़ का दौरा करेंगे. यहां वे दुर्ग जिले में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. सबसे पहले दुर्ग जिले के नगपुरा में मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे. नगपुरा में PM आवास योजना कार्यक्रम में शामिल होकर जनता को सौगात देंगे. कुम्हारी में किसान मेला कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद प्रयागराज महाकुंभ के लिए किसान संघ के तीन सब्जी से भरे ट्रक को हरी झंडी दिखाएंगे. जिसके बाद भोपाल के लिए रवाना हो जाएंगे.
दुर्ग जिले के दौरे पर रहेंगे CM विष्णुदेव साय
सीएम विष्णुदेव साय आज दुर्ग जिले के दौरे पर रहेंगे. निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक, सुबह 10:20 बजे वाजिबऑल इंडिया स्टील कॉन्क्लेव 2.0 कार्यक्रम में शामिल होंगे. राजधानी के एक निजी होटल में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर 12 बजे नागपुरा जाएंगे. नागपुर में जैन मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे. मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम में शामिल होंगे. किसान मेला कार्यक्रम में शामिल होकर सीएम साय कुम्हारी में वार्षिक सम्मलेन LPG कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.
इंडियन वॉटर वर्क्स एसोसिएशन के अधिवेशन का शुभारंभ
उप मुख्यमंत्री अरुण साव आज सुबह 10 बजे इंडियन वॉटर वर्क्स एसोसिएशन (IWWA) के 57वें वार्षिक अधिवेशन का शुभारंभ करेंगे. छत्तीसगढ़ को दूसरी बार इसकी मेजबानी मिली है. रायपुर एयरपोर्ट के पास स्थित जैनम मानस भवन में 10 जनवरी से 12 जनवरी तक इसका आयोजन किया गया है. जिसमें देशभर के जाने माने 400 जल विशेषज्ञ और अनुभवी इंजीनियर शामिल होंगे. इस बार का अधिवेशन जल-360 डिग्री की थीम पर आयोजित है. अधिवेशन में जल, अपशिष्ट जल उपचार और सतत प्रबंधन में नवीन टेक्नोलॉजी को शामिल करने पर जोर दिया जाएगा. अधिवेशन का समापन 12 जनवरी को होगा.
विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे मंत्री लखनलाल देवांगन
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन आज अपने सुबह 10 बजे मेयफेयर लेक रिसार्ट नवा रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। यहां वे 10.20 बजे छत्तीसगढ़ स्टील रि-रोलर्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित ऑल इंडिया स्टील कॉन्क्लेव 2.0 के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल होंगे। तत्पश्चात् 11.20 बजे मेयफेयर लेक रिसॉर्ट नवा रायपुर से निवास शंकर नगर, रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। इसके बाद श्री देवांगन अपरान्ह 12 बजे शंकर नगर रायपुर से कोरबा जिले के लिए प्रस्थान कर अपराह्न 2.50 बजे चारपारा कोहड़िया कोरबा पहुंचेंगे.
जिसके बाद 3 बजे चारपारा कोहड़िया कोरबा से प्रस्थान कर गोपालपुर कोरबा पहुंचेंगे और 3.15 बजे गोपालपुर कोरबा मेन रोड शिवमंदिर के पास दर्री जोन अंतर्गत विभिन्न विकास कार्यों के भूमिपूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद 4.15 बजे नगर निगम कॉलोनी शिव मंदिर प्रांगण कोरबा में कोसाबाड़ी जोन अंतर्गत विभिन्न विकास कार्यों के भूमिपूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे. तत्पश्चात् 5.15 बजे मुड़ापार कोरबा, वार्ड क्रमांक 29 में महिला समिति द्वारा आयोजित शिव महापुराण कथा में शामिल होंगे उसके बाद चारपारा कोहड़िया कोरबा पहुंचेंगे.
10 जनवरी से 31 जनवरी तक बोर्ड प्रैक्टिकल एग्जाम
10वीं और 12 वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 10 जनवरी से 31 जनवरी तक बोर्ड प्रैक्टिकल एग्जाम होगा. एग्जाम 31 जनवरी तक स्कूल अपनी सुविधा अनुसार आयोजित कर सकता है. प्रैक्टिकल में अनुपस्थित रहने वाले छात्रों को दोबारा मौका नहीं मिलेगा. माध्यमिक शिक्षा मंडल ने एक्सटर्नल एक्जामिनर की नियुक्ति की है. स्कूलों को प्रैक्टिकल और प्रोजेक्ट के नंबर 10 फरवरी तक माशिमं को भेजना जरूरी है.
डी.एल.एड. परीक्षा 2024-25 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए डी.एल.एड. (डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन) नामांकन और परीक्षा आवेदन प्रक्रिया की तारीख घोषित कर दी गई हैं. डी.एल.एड. के प्रथम और द्वितीय वर्ष के छात्रों को अपने आवेदन ऑनलाइन भरने होंगे. मंडल ने प्रक्रिया को समयबद्ध और सुचारू बनाने के लिए महत्वपूर्ण तिथियों की सूची जारी की है.
प्रथम वर्ष के परीक्षार्थी नामांकन के लिए ऑनलाइन 10 से 31 जनवरी 2025 तक आवेदन कर सकते हैं. परीक्षार्थी 3 से 18 फरवरी 2025 तक मंडल में नामांकन फार्म की हार्ड कॉपी जमा कर सकेंगे. प्रथम और द्वितीय वर्ष के मुख्य परीक्षा के लिए ऑनलाईन आवेदन 03 से 20 मार्च 2025 तक आवेदन किया जाएगा और आवेदन फार्म की हार्ड कॉपी 21 से 28 मार्च 2025 तक मण्डल में जमा कर सकेंगे. विलंब से परीक्षा की हार्ड कॉपी जमा करने पर विलंब शुल्क 1540 रूपए प्रति परीक्षा की दर से आवेदन 01 से 09 अप्रैल 2025 तक जमा किया जा सकता है.
छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड
छत्तीसगढ़ में लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा है. कहीं गुलाबी ठंड का असर दिख रहा है तो कहीं सर्द हवाओं का कहर है. आज तापमान में कोई विशेष बदलाव होने की संभावना नहीं हैं. इस बीच लोगों को ठंड से हल्की राहत मिलने वाली है. आगामी दिनों में ठंडी कम हो जाएगी, तापमान में करीब तीन से चार डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है. गुरुवार को अधिकतम तापमान 28.3 डिग्री बीजापुर में दर्ज किया गया. वहीं सबसे ठंडा बलरामपुर रहा, जहां 3.7 डिग्री दर्ज किया गया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक