केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं. सोमवार देर रात वह रायपुर पहुंचे और सीएम विष्णुदेव साय से मुख्यमंत्री निवास पर मुलाकात की. आज वे सुबह 10 बजे मंत्रालय में कृषि और ग्रामीण विकास विभाग की बैठक लेंगे. इस बैठक में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, मंत्री विजय शर्मा और रामविचार नेताम भी शामिल होंगे. बैठक के बाद शिवराज सिंह चौहान अंबिकापुर जाएंगे, जहां वे प्रधानमंत्री आवास-ग्रामीण कार्यक्रम में भाग लेंगे. इस दौरान वे हितग्राहियों को आवास की चाबियां सौंपेंगे और 51 हजार नवनिर्मित आवासों के लिए गृह प्रवेश कराएंगे. कार्यक्रम में वे स्व-सहायता समूह की लखपति दीदियों को सम्मानित भी करेंगे.

सीएम साय का अंबिकापुर दौरा

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का दिनभर का कार्यक्रम व्यस्त रहेगा. सुबह 9:30 बजे वे मुख्यमंत्री निवास से रवाना होकर 9:55 बजे मंत्रालय, महानदी भवन पहुंचेंगे. वहां 10:00 बजे से 11:30 बजे तक समीक्षा बैठक होगी. इसके बाद 11:30 बजे वे मंत्रालय से रवाना होकर 11:45 बजे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुंचेंगे और दोपहर 12:00 बजे विशेष विमान द्वारा अंबिकापुर के लिए प्रस्थान करेंगे. दोपहर 12:45 बजे वे अंबिकापुर के मां महामाया एयरपोर्ट पहुंचेंगे और 12:50 बजे वहां से कार द्वारा पी.जी.कॉलेज ग्राउंड जाएंगे, जहां 1:10 बजे उनका आगमन होगा. 1:15 से 3:00 बजे तक वे “प्रधानमंत्री आवास योजना – ग्रामीण” कार्यक्रम में शामिल होंगे. 3:15 बजे वे ग्राउंड से प्रस्थान करेंगे और 3:45 बजे मां महामाया एयरपोर्ट लौटेंगे. 4:15 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा अंबिकापुर से प्रस्थान कर वे 4:50 बजे पुलिस लाइन हेलीपैड, रायपुर पहुंचेंगे. सीएम साय 5:20 बजे मुख्यमंत्री निवास लौटेंगे.

धान की नीलामी और प्राइज मैचिंग आज से फिर शुरू

छत्तीसगढ़ में खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के तहत समर्थन मूल्य पर खरीदे गए 32 लाख मीट्रिक टन अतिशेष धान की ऑनलाइन नीलामी की जा रही है, लेकिन विक्रय दर कम होने के बावजूद खरीदार नहीं मिल रहे हैं. पहले चरण में 8 लाख मीट्रिक टन धान की ही नीलामी हो सकी है. अब दूसरे चरण की नीलामी और रेट मैचिंग आज से शुरू होगी. मार्कफेड के मुताबिक, अब तक 6700 स्टैक (लगभग 8 लाख मीट्रिक टन) धान की नीलामी हो चुकी है और खरीदारों ने उठाव भी शुरू कर दिया है. एक स्टैक (1200 क्विंटल) धान की बोली अनिवार्य है. शासन ने विक्रय दरें तय की हैं, लेकिन समर्थन मूल्य से कम दर पर बिक्री से करोड़ों का नुकसान होने की आशंका है. इस साल प्रति क्विंटल 3100 रुपए की दर से धान खरीदी गई थी और 32 लाख मीट्रिक टन धान का समर्थन मूल्य लगभग 9 हजार करोड़ रुपए है. केंद्रीय व राज्य पूल के लिए कुल 125 लाख मीट्रिक टन धान का निराकरण होना है, जबकि अतिशेष धान की नीलामी जारी है.

जोन-3 में सुशासन तिहार आज

सुशासन तिहार के तहत नगर निगम जोन-3 के सात वार्डों की समस्याओं के समाधान के लिए 13 मई को बीटीआई ग्राउंड, शंकर नगर के सामने स्थित सिंधु भवन में समाधान शिविर आयोजित किया जा रहा है. निगम आयुक्त विश्वदीप ने बताया कि इस शिविर में 8 से 11 अप्रैल तक प्राप्त आवेदनों के निराकरण की जानकारी दी जाएगी. इसके अलावा, आगामी शिविर 15 मई को सरदार बलवीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम (जोन-5), 19 मई को डीडी नगर सामुदायिक भवन सेक्टर-2 (जोन-6), 20 मई को टिकरापारा की शहीद संजय यादव उच्चतर माध्यमिक शाला (जोन-7), 23 मई को पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम (जोन-8), और 27 मई को भारत माता स्कूल के सामने सामुदायिक भवन (जोन-9) में लगाए जाएंगे.

खेलो इंडिया : छत्तीसगढ़ को कलरिपयटू में दूसरा पदक

 बिहार के गया में चल रहे 7वें खेलो इंडिया यूथ गेम्स में छत्तीसगढ़ को 12 मई को कलरिपयटू मार्शल आर्ट में कांस्य पदक जीता. इससे पहले 11 मई को लाठी स्पर्धा में छत्तीसगढ़ ने स्वर्ण पदक हासिल किया था. सोमवार को कोरबा की रागिनी और तवर्णा पटेल की जोड़ी ने लांग स्टफ लाठी इवेंट में कांस्य पदक जीतकर राज्य को दूसरा पदक दिलाया.

छत्तीसगढ़ का वेदर अपडेट

छत्तीसगढ़ के लोगों को अगले 5 दिनों तक गर्मी से राहत मिल सकती है. प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश और तेज हवाओं का दौर जारी रहने की संभावना है. इसके साथ मौसम विभाग ने अगले 3 दिनों में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि की आशंका जताई है. सोमवार को बिलासपुर सबसे गर्म रहा, यहां तापमान 42 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.

रायपुर में आज के इवेंट

ध्वजा महोत्सव

 सन्मति नगर फाफाडीह स्थित कुंथुनाथ जिनालय में 24वीं वर्षगांठ और 25वें ध्वजा महोत्सव के अवसर पर 13 और 14 मई को दो दिवसीय आयोजन किया जा रहा है. 13 मई को शाम 6:30 बजे मेहंदी कार्यक्रम और 7:30 बजे भक्ति संध्या तथा 108 दीपों से विशेष आरती और सम्मान समारोह होगा. 14 मई को सुबह 6 बजे मुनि महेंद्र सागर, साध्वी हंसकीर्ति समेत साधु-साध्वी संघ के मंगल प्रवेश के साथ कार्यक्रम शुरू होगा. सुबह 7 बजे नवकारसी, 7:30 बजे ध्वजा शोभायात्रा और 8:30 बजे श्रीसत्तरभेदी पूजा का आयोजन होगा. ध्वजारोहण प्रातः 10:36 बजे तथा स्वामी वात्सल्य का आयोजन 11 बजे से होगा. पूजा का लाभ धर्मचंद लुंकड़ परिवार द्वारा लिया गया है.

प्रवचन

मेघराज बेगानी धार्मिक एवं पारमार्थिक ट्रस्ट तथा वर्धमान श्रीसंघ के संयुक्त तत्वावधान में “अशांत मन से शांत जीवन की ओर” विषय पर विशेष प्रवचन का आयोजन किया गया है. यह प्रवचन श्रीवर्धमान मंदिर, न्यू राजेंद्र नगर में सुबह 8:30 से 9:45 बजे तक होगा.