CG Morning News : केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान 13 मई को छत्तीसगढ़ के सरगुजा दौरे पर रहेंगे. वे अंबिकापुर में एक बड़ी आमसभा को संबोधित करेंगे, जिसमें वे प्रदेश को साढ़े तीन लाख पीएम आवास की सौगात देंगे. साथ ही सरगुजा संभाग को कई अन्य योजनाओं की सौगात मिलने की भी संभावना है. इस सभा में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, राज्य के कई मंत्री, सांसद और विधायक मौजूद रहेंगे.

उप मुख्यमंत्री अरुण साव का महासमुंद दौरा
छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री और पीडब्ल्यूडी मंत्री अरुण साव का आज महासमुंद जिले का एक दिवसीय दौरा तय है. वे दोपहर 1:30 बजे पिथौरा रेस्ट हाउस पहुंचकर स्थानीय प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे और कुछ समय विश्राम करेंगे. इसके बाद वे 3 बजे पिथौरा से बसना रवाना होंगे, जहाँ ग्राम बोहारपार में साहू समाज द्वारा आयोजित कर्मा माता मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होंगे.
आज से राष्ट्रीय प्रिंटकला कार्यशाला
रायपुर के कांदूल स्थित वेदांता सिटी में लोक कला और संस्कृति के संरक्षण के लिए राष्ट्रीय प्रिंटकला (प्लेटोग्राफी) कार्यशाला ‘डॉट्स एंड लाइंस’ का आयोजन रविवार से शुरू होगा. यह कार्यशाला 16 मई तक चलेगी, जिसमें देशभर के प्रसिद्ध प्रिंटमेकर और चित्रकारों सहित प्रो. अजित शील, रमेन्द्रनाथ काष्ठा, विजय बगोड़ी, धनंजय पाठक व अन्य कलाकार हिस्सा ले रहे हैं.
श्रीमंत झा को एशियन पैरा आर्म रेसलिंग में रजत
दिल्ली में 4 से 11 मई तक आयोजित एशियन पैरा आर्म रेसलिंग चैंपियनशिप में भिलाई के श्रीमंत झा ने 85 किग्रा वर्ग में रजत पदक जीता है. दोनों हाथों में चार-चार अंगुलियों के साथ जन्मे श्रीमंत ने अपने प्रदर्शन से छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया.
रायपुर में आज के कार्यक्रम
घर-घर यज्ञ की शुरुआत आज से
अखिल विश्व गायत्री परिवार के नेतृत्व में बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर आज से रायपुर सहित देशभर में ‘घर-घर यज्ञ’ अभियान की शुरुआत हो रही है. रायपुर में करीब 25 हजार घरों में यज्ञ कराए जाने का लक्ष्य तय किया गया है. आयोजन का उद्देश्य सकारात्मक ऊर्जा और संस्कारों का विस्तार करना है.
नृसिंह जन्मोत्सव आज
रायपुर के बूढ़ेश्वर महादेव मंदिर परिसर में 11 मई शाम 5 बजे से पुष्टिकर समाज ट्रस्ट द्वारा नृसिंह जन्मोत्सव का आयोजन किया जाएगा. इसमें भगवान नृसिंह, भक्त प्रह्लाद और हिरण्यकश्यप की जीवंत झांकी प्रस्तुत की जाएगी. इस ऐतिहासिक परंपरा को देखने बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुटेंगे.
शौर्य शंखनाद कार्यक्रम
रेलवे स्टेशन रोड स्थित राम जानकी मंदिर के नर्मदा कुंड परिसर में आज शाम 5:30 बजे से ‘शौर्य शंखनाद, भारतीय सेना को सनातन आशीर्वाद’ कार्यक्रम होगा. इसमें वैदिक यज्ञ के माध्यम से सेना की विजय के लिए प्रार्थना की जाएगी, साथ ही शहीदों को श्रद्धांजलि और राष्ट्र एकता की शपथ ली जाएगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें