रायपुर. छत्तीसगढ़ में आज त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण का मतदान होगा. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जशपुर में सपरिवार मतदान करेंगे. विधानसभा बजट सत्र की शुरुआत से पहले कांग्रेस विधायक दल की बैठक होगी. रायपुर में छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर शोभायात्रा और सांस्कृतिक कार्यक्रम समेत कई कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं.

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतिम चरण का मतदान

आज त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण का मतदान पूरे राज्य में होगा. यह मतदान 50 विकासखंडों में आयोजित किया जाएगा.तीसरे चरण के चुनाव में 30,990 पंच, 3,802 सरपंच, 1,122 जनपद सदस्य और 145 जिला पंचायत सदस्य के लिए मतदान होगा. चुनाव को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए 11,430 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां 53 लाख 28 हजार 371 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे.

CM साय का जशपुर दौरा

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज जशपुर जिले का दौरा करेंगे. वे अपने गृहग्राम बगीया में परिवार के साथ मतदान करेंगे. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सुबह 11:30 बजे बगीया की प्राथमिक शाला स्कूल मतदान केंद्र पर मतदान करेंगे. उनके साथ उनकी मां जसमनी देवी, पत्नी कौशल्या साय और अन्य परिवार के सदस्य भी मतदान में भाग लेंगे.

मुख्यमंत्री जशपुर जिले के अन्य कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे. वे जशपुर सोगड़ा आश्रम भी जाएंगे और रणजीता स्टेडियम में फुटबॉल मैच समापन कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इसके बाद, मुख्यमंत्री 3:30 बजे रायपुर के लिए रवाना होंगे.

कांग्रेस विधायक दल की बैठक कल

छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र 24 फरवरी से शुरू होने जा रहा है. इस सत्र से पहले, कांग्रेस विधायक दल कल मंथन करेगा. विधायक दल की बैठक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी शामिल होंगे. बैठक का नेतृत्व नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत करेंगे. इस बैठक में विधानसभा सत्र में सत्तापक्ष को घेरने की रणनीति बनाई जाएगी. बैठक शाम 6 बजे से डॉ. चरण दास महंत के निवास पर आयोजित होगी.

छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर शोभायात्रा

आज राजधानी रायपुर में छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती के उपलक्ष्य में छत्तीसगढ़ प्रदेश कुनबी समाज द्वारा शोभायात्रा निकाली जाएगी. यह शोभायात्रा गोंदवारा स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज भवन से तात्यापारा चौक तक दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगी.

वहीं, मराठा मित्र मंडल रायपुर द्वारा भी छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा, जो दोपहर 3 बजे माधव राव सप्रे मैदान से प्रारंभ होगी.

सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रतिभा सम्मान

शाम 6 बजे से रविन्द्र मंच कालीबाड़ी में सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा.

भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव

भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव समिति के प्रधान कार्यालय का उद्घाटन श्रीऋषभदेव जैन मंदिर, सदरबाजार में प्रातः 9 बजे किया जाएगा.

सफाई अभियान

संत निरंकारी मिशन द्वारा महावीर नगर चौक के समीप रिंग रोड नंबर-1 स्थित पुरैना तालाब की सफाई का अभियान चलाया जाएगा.

नवनिर्वाचित महापौर और पार्षदों का अभिनंदन

महाराष्ट्र मंडल, चौबे कॉलोनी में नगर निगम रायपुर की नवनिर्वाचित महापौर मीनल चौबे और सभी 70 पार्षदों का विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, विधायक राजेश मूणत और मंडल अध्यक्ष अजय काले द्वारा अभिनंदन किया जाएगा. यह समारोह शाम 5:30 बजे से आयोजित होगा.