रायपुर। मध्यप्रदेश के खरगोन में रामनवमी के दिन हुए दंगे को लेकर छत्तीसगढ़ में सियासत तेज हो गई है. छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने MP सरकार औऱ बीजेपी पर हमला किया है. उन्होंने कहा कि BJP और उसके आनुषांगिक संगठन उत्तेजना फैला रहे हैं.
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि खरगौन समेत अन्य स्थानों पर रामनवमी पर हुई साम्प्रदायिक घटना दुर्भाग्यजनक है. सब अपने धर्म को मानते हैं. रामनवमी पर हमने इतना बड़ा कार्यक्रम किया, कहीं कोई बात हुई क्या, लेकिन MP में उत्तेजक माहौल बनाए जा रहे हैं.
सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि MP में वातावरण इस तरह से बनाएंगे तो उसका दुष्प्रभाव समाज पर पड़ेगा. लगातार बीजेपी और उसके आनुषांगिक संगठन उत्तेजना फैला रहे हैं, उसे समाज का ही नुकसान होना है.
मुख्यमंत्री बघेल यहीं नहीं ठहरे एक के बाद एक कई सवाल दागे. सीएम बघेल ने MP सरकार को घेरते हुए कहा कि खरगौन की घटना पर शासन और इंटेलिजेंस की ज़िम्मेदारी है. समय रहते कार्रवाई करनी थी, लेकिन नहीं हुई.
बता दें कि खबगोन में हुए दंगे (Khargone Riot) के मामले में पुलिस ने 77 दंगाइयों को गिरफ्तार किया है. वहीं सांप्रदायिक उन्माद में खरगोन एसपी सिद्धार्थ चौधरी समेत 6 पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं. एसपी सिद्धार्थ चौधरी के पैर पर गोली लगी है.
एसपी को गोली लगने की डीआईजी तिलक सिंह ने पुष्टि की है. एसपी को निजी अस्पताल में भर्ती किया है, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर है. उपद्रवियों की सर्चिग की जा रही है.
वहीं खरगोन दंगा मामले में आरोपियों पर कार्रवाई को लेकर सरकार एक्शन मोड पर आ गई है. खरगोन घटना के संबंध में सीएम शिवराज सिंह चौहान हाई लेवल मीटिंग ली. बैठक में सीएस, डीजीपी, पीएस गृह, एडीजी इंटेलीजेंस सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे. जहां सीएम शिवराज ने कहा कि दंगाइयों पर शिवराज का बुलडोजर चलेगा. दंगाइयों से नुकसान की वसूली की जाएगी. आरोपियों पर कठोरतम से कठोरतम कार्रवाई की जाएगी. हम दंगाइयों को छोड़ेगे नहीं.