![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। नगरीय निकाय चुनाव में राजधानी रायपुर के मतदाताओं की सुस्ती दोपहर 12 बजे तक दूर नहीं हुई है, मतदाता धीरे-धीरे मतदान केंद्र में पहुंच रहे हैं. वहीं धमतरी और लोरमी जैसे निकायों के मतदाता बड़ी संख्या में मतदान कर राजधानी के मतदाताओं को आइना दिखा रहे हैं. यह भी पढ़ें : CG Breaking News : नगरीय निकाय चुनाव के बीच दंतेवाड़ा में IED ब्लास्ट, CRPF का एक जवान घायल
मिली जानकारी के अनुसार, दोपहर 12 बजे तक रायपुर नगर निगम में 18.40 प्रतिशत मतदान हुआ है. वहीं धमतरी नगर पालिका निगम में 27.96 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है. राजधानी से 135 किमी दूर स्थित लोरमी नगर पालिका क्षेत्र में 33 प्रतिशत मतदान हुआ है.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2025/01/नारायणा-विज्ञापन-Narayana-ad-1024x576.jpg)
धमतरी जिले में नगर पालिका क्षेत्र से परे नगर पंचायतों के मतदाता कहीं ज्यादा उत्साह से लबरेज है. आमदी नगर पंचायत में 63.71, भखारा नगर पंचायत में 50.99, मगरलोड नगर पंचायत में 46.69, नगरी नगर पंचायत में 43.93 और कुरूद नगर पंचायत में 43.20 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है.
सुकमा नगर पालिका में 15.49 प्रतिशत तो वहीं दोरनापाल नगर पंचायत में 28.30 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में सरिया नगर पंचायत में 47.98, बरमकेला नगर पंचायत में 35.62, सरसींवा नगर पंचायत में 31.70, भटगांव नगर पंचायत में 48.32, पवनी नगर पंचायत में 50.97, बिलाईगढ़ नगर पंचायत में 46.64 प्रतिशत मतदान हुआ है.
गरियाबंद जिले में दोपहर 12 बजे तक 41.76 प्रतिशत मतदान के साथ मतदाता लोकतंत्र के प्रति अपना भरोसा जता रहे हैं. गरियाबंद नगर पालिका में 38.69, राजिम नगर पंचायत में 39.90, फिंगेश्वर नगर पंचायत में 37.73, छुरा नगर पंचायत में 44.96, कोपरा नगर पंचायत में 44.86 और देवभोग नगर पंचायत में 34.04 प्रतिशत मतदान हुआ है.
राजनांदगांव जिले में 12 बजे की स्थिति में कुल 32.65 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है. राजनांदगांव नगर निगम में 30.36, डोंगरगढ़ नगर पंचायत में 32.12, डोंगरगांव नगर पंचायत 41.63, छुरिया नगर पंचायत में 62.27 और लाल बहादुर नगर नगर पंचायत में 67.32 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है.
महासमुंद जिले में कुल औसत मतदान 30.72 प्रतिशत हुआ है. महासमुंद नगर पालिका परिषद में 26.09, बागबाहरा नगर पालिका परिषद में 31.57, सरायपाली नगर पालिका परिषद में 30.77 और तुमगांव नगर पंचायत में 48.56, पिथौरा नगर पंचायत में 40.98 प्रतिशत और बसना नगर पंचायत में 33.10 प्रतिशत मतदान हुआ है.
कांकेर जिले में नगरीय निकाय चुनाव में दोपहर 12 बजे तक 44.10 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है. कांकेर नगरपालिका परिषद में 37.0, चारामा नगर पंचायत में 51.8, भानुप्रतापपुर नगर पंचायत में 49, अंतागढ़ नगर पंचायत में 54.9 और पखांजूर नगर पंचायत में 45.8 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है.
राज्य में कुल 35 प्रतिशत मतदान
राज्य निर्वाचन आयोग ने बताया कि दोपहर 12 बजे तक नगरीय निकाय चुनाव में 35 प्रतिशत मतदान हुआ है. पहली पाली के मतदान में महिलाओं की अपेक्षा पुरुष मतदान करने में आगे हैं. जहां 35.1 प्रतिशत पुरुषों ने तो वहीं 32.48 प्रतिशत महिलाओं ने मतदान किया है. किसी भी नगरीय निकाय चुनाव से हिंसा या मारपीट की खबर नहीं आई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें