सत्यपाल सिंह राजपूत, भिलाई। रिसाली नगर निगम के लिए अव्यवस्था के बीच मतगणना जारी है. कुर्सी-टेबल, पानी, टेंट की व्यवस्था नहीं की वजह से प्रत्याशी जमीन पर बैठने को मजबूर हैं. अव्यवस्था पर प्रत्याशियों ने नाराजगी जाहिर की है.
खुले आसमान के नीचे मेट में बिठाए जाने पर निर्दलीय प्रत्याशी संजीत विश्वकर्मा, चुमन देशमुख, राम विनोद ने सवाल उठाते हुए कहा कि यहां कुछ भी व्यवस्था नहीं है. अव्यवस्था के बीच रहने को मजबूर हैं. कांग्रेस-भाजपा ने अपने-अपने टेंट का व्यवस्था कर लिए हैं. लेकिन निर्दलीय प्रत्याशी परेशान हैं. यहाँ न पानी की व्यवस्था है, न बैठने के लिए कुर्सी-टेबल, न टेंट. धूप में खड़े होने को मजबूर हैं.
निर्दलीय प्रत्याशियों ने कहा कि तमाम व्यवस्थाओं के लिए पैसा जारी हुआ है, लेकिन व्यवस्था नहीं की गई है. ना पानी मिला, ना नाश्ता. अंदर आने के बाद कुछ नहीं मिल रहा है. कांग्रेस प्रत्याशी सारिका साहू और ममता यादव ने भी व्यवस्था पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि धूप में बाहर बैठे हैं. कोई व्यवस्था नहीं है. जमीन में बैठने को मजबूर है. उन्होंने कहा कि अभी तो धूप में बैठ ले रहे, लेकिन दोपहर में कैसे करेंगे.
भाजपा प्रत्याशी रामेश्वरी देशमुख और ममता सिन्हा ने भी इंतजार को घटिया बताते हुए कहा कि यहां न तो बैठने की व्यवस्था है, और न ही पानी की. मतगणना स्थल पर भी प्रत्याशियों को नहीं जाने दिया जा रहा है. यहाँ पर महिलाओं का सम्मान नहीं किया जा रहा है. समस्या पर हमने कलेक्टर से बात की तो उन्होंने चुप रहने के लिए कह दिया. इस तरह का व्यवहार किया गया है.