रायपुर। रायपुर के राखी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बेन्द्री स्थित गिट्टी खदान में हुए सनसनीखेज हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने मृतक के ही गांव के दो दोस्तों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने प्रेम प्रसंग के विवाद में युवक की बेरहमी से हत्या कर शव को बोरी में भरकर पानी से भरी डबरी में फेंक दिया था।

क्या है मामला?

जानकारी के अनुसार, 24 जुलाई को राखी पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम बेन्द्री स्थित एक गिट्टी खदान की डबरी में एक बोरी में बंद शव तैर रहा है। शव बाहर निकालने पर पाया गया कि उसकी हालत सड़ी-गली थी और धारदार हथियार से हमला कर आंतें बाहर निकाल दी गई थी। इसके अलावा पहचान छिपाने के लिए चेहरे पर पत्थर से हमला किया गया था।

पुलिस ने शव की शिनाख्त के प्रयास शुरू किए और मंदिर हसौद थाना क्षेत्र से लापता युवक दिनेश मानिकपुरी उर्फ माडल (20 वर्ष) की पहचान की पुष्टि की। इसके बाद एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट तथा राखी थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने गांव में जांच-पड़ताल शुरू की।

दोस्त ही निकले हत्यारे

इस दौरान जांच टीम ने मृतक के परिजनों, उसके साथियों और गांव के अन्य लोगों से पूछताछ कर अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरू की। मामले में मुखबिर भी लगाया गया और तकनीकी विश्लेषण के जरिए आरोपियों को चिन्हांकित करने का प्रयास किया गया। पूछताछ के दौरान टीम को जानकारी मिली कि मृतक दिनेश मानिकपुरी उर्फ माडल को अंतिम बार गांव के ही साहेब दास मानिकपुरी और सोहन उर्फ पिंटू के साथ एक्टिवा वाहन में जाते देखा गया था। इस पर पुलिस ने दोनों की तलाश कर उन्हें हिरासत में लिया। पहले दोनों ने अपराध में अपनी संलिप्तता से इंकार कर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन साक्ष्यों के आधार पर कड़ी पूछताछ करने पर उन्होंने हत्या की बात कबूल कर ली।

प्रेम संबंध में की हत्या

दोनों आरोपी और मृतक एक ही गांव के निवासी और बचपन के दोस्त थे। घटना के दिन तीनों गिट्टी खदान के पास शराब पी रहे थे। इसी दौरान गांव की एक लड़की से प्रेम संबंध को लेकर विवाद हुआ। गुस्से में आकर दोनों आरोपियों ने अपने पास रखे चाकू से दिनेश के गले और पेट पर वार कर उसकी हत्या कर दी। पहचान और साक्ष्य छिपाने के लिए उन्होंने पास पड़े पत्थर से दिनेश के सिर और चेहरे पर हमला किया और शव को बोरी में भरकर उसमें पत्थर डालकर पानी से भरी डबरी में फेंक दिया।

पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक्टिवा वाहन और मोबाइल फोन जब्त कर लिया। दोनों के खिलाफ थाना राखी में धारा 103(1), 238 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

आरोपियों की जानकारी

  1. साहेब दास मानिकपुरी (19 वर्ष), पिता नरेन्द्र दास मानिकपुरी, निवासी कायाबांधा, मंदिर हसौद थाना
  2. सोहन उर्फ पिंटू कंडरा (25 वर्ष), पिता विनोद गेन्द्रे, निवासी कायाबांधा, मंदिर हसौद थाना