मनोज यादव, कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से एक खौफनाक LOVE, रोमांस और खौफनाक मर्डर मिस्ट्री का मामला सामने आया है. इस लव, रोमांस और मर्डर की कहानी में प्रेमिका अपने प्रेमी को रातभर रोकना चाह रही थी, लेकिन प्रेमी रुकना नहीं चाह रहा था. ऐसे में प्रेमी को रोकने किए प्रेमिका ने गुस्से में कपड़े फाड़ दी और बोली कि अब कैसे जाएगा. ऐसे में गुस्से में LOVER ने प्रेमिका का खून कर दिया. गुस्सा इतना था कि लाश को निर्वस्त्र कर आंगन में घसीटा. फिलहाल कातिल पुलिस की गिरफ्त में है.
ये पूरा मामला पसान थाना अंतर्गत दमदहा पारा रामपुर का है. एक प्रेमी ने प्रेमिका को निर्वस्त्र कर हत्या कर दी. इसके बाद लाश को पड़ोसी के घर के आंगन में छुपाना चाहा, लेकिन ग्रामीणों की नजर पड़ते ही वो लाश को छोड़कर मौके से फरार हो गया. पुलिस घटना के कुछ ही घंटे बाद आरोपी को धर दबोचा.
दमदहा रामपुर में रामायण का परिवार निवास करता है. उसकी पत्नी मानकुंवर और तीन बच्चे हैं. 8 तारीख को रामायण दमदहा से किसी पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने कटघोरा थाना अंतर्गत लखमी गया हुआ था. 10 तारीख की रात मानकुंवर ने गांव में ही रहने वाले 19 वर्षीय प्रेमी युवक समारू गोड को अपने घर बुलाई.
इसके साथ ही मानकुंवर ने अपने तीनों बच्चों को एक कमरे में सुला दी. बाहर से ताला बन्द कर दी, फिर दोनों ने रात में शराब पी और मुर्गा बनाकर खाया. रात भर अय्याशी की. सुबह तीन बजे जब युवक अपने घर जाना चाहा तो मानकुंवर मना करने लगी. सुबह 5 बजे चले जाना दो घंटे मेरे साथ और बिताओ. युवक नहीं माना और जाने की जिद करने लगा.
इस दौरान दोनों के बीच विवाद होने लगा मानकुंवर ने युवक के अंडरवियर और हाफ पैंट को फाड़ दी. युवक गुस्से में आया और घर के आंगन में रखे फावड़ा से उसके सिर पर ताबड़तोड़ हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया.
मानकुंवर निर्वस्त्र थी और उसी हालत में युवक घटना को गुमराह करने लाश को गली में घसीटते हुए रामायण के घर के बगल वाले घर पड़ोसी के आंगन में लाश को ठिकाने लगा रहा था. इस दौरान गांव में ही रहने वाले ग्रामीण की नजर पड़ी तो युवक फिर से लाश को रामायण के घर के आंगन में छोड़कर भाग निकला. ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची जांच कार्रवाई शुरू की. जहां आरोपी को घेराबंदी कर गांव के पास ही धरदबोचा.
पसान थाना प्रभारी शिव कुमार धारी ने बताया कि आरोपी समारू गोड और मानकुंवर का पिछले साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. आरोपी ने घटनाक्रम को कबूल करते हुए पुलिस ने बताया कि वो मानकुंवर से मिलने गया था. विवाद होने पर उसे गुस्सा आया और उसने घटना को अंजाम दे डाला. फिलहाल पुलिस ने आरोपी पुलिस कर लिया है और उससे पूछताछ कर रही है.


इसे भी पढ़ें-
- CG BREAKING : दंपति की लाश मिलने से मचा हड़कंप, हत्या या आत्महत्या ? जांच में जुटी पुलिस
- सतना में बड़ा हादसा: 3 मंजिला बिल्डिंग गिरी, मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका, राहत और बचाव कार्य जारी
- पुलिस को मिली सफलता: मोबाइल चोरी कर नशे की लत पूरा करने वाले दो बदमाशों को पकड़ा, आरोपियों के पास से 14 फोन बरामद
- कानफोड़ू डीजे से मिल सकती है मुक्ति : मुख्य सचिव ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग, प्रमुख सचिव, आईजी, कलेक्टर सहित जिले के एसपी होंगे शामिल …
- MP Election: CM हाउस में BJP प्रत्याशियों से लिया गया फीडबैक, वरिष्ठ नेताओं ने दिए जरूरी दिशा निर्देश
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें.
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक