CG Breaking News : शिवा यादव, सुकमा. छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में जवानों ने एंटी नक्सल ऑपरेशन तेज कर दिए हैं. दो दिन बाद मंगलवार को फिर से नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़ हो रही है. एर्राबोर थाना इलाके के जंगलों में सुबह से मुठभेड़ जारी है. दोनों तरफ से रुक-रुककर फायरिंग हो रही है.

जानकारी के मुताबिक, सुरक्षा बलों के जवानों ने माओवादियों की मौजूदगी की सूचना पर सर्च अभियान शुरू किया. आज सुबह से ही दोनों से रुक-रुककर गोलीबारी हो रही है.
बता दें कि इससे पहले भेज्जी–चिंतागुफा सीमा के घने तुमालपाड़ जंगल डीआरजी जवानों ने नक्सली माड़वी देवा, पोड़ियम गंगी, सोड़ी गंगी को ढेर किया था. सभी 5-5 लाख के इनामी थे. मुठभेड़ स्थल से 303 राइफल, BGL लॉन्चर्स और अन्य हथियार, गोला-बारूद सामग्री भी बरामद किया गया था.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

