रवि साहू, नारायणपुर। महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ सीमावर्ती अबूझमाड़ क्षेत्र में जारी पुलिस नक्सल मुठभेड़ में जवानों ने 2 नक्सलियों को मार गिराया है. क्षेत्र में सर्चिंग के दौरान जवानों ने AK-47 और अन्य हथियारों समेत दोनों के शव बरामद कर लिए गए हैं. साथ ही मौके से नक्सल सामग्री और विस्फोटक भी बरामद किए गए हैं. मारे गए नक्सलियो की संख्या बढ़ने की संभावना है.

जानकारी के मुताबिक, सुरक्षा बल के जवानों ने माओवादियों की मौजूदगी की सूचना पर सर्च अभियान चलाया. अबूझमाड़ के जंगलों में सर्चिंग के दौरान सुबह से नक्सलियों और सुरक्षबल के जवानों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई जो अब तक जारी है. अबतक की कार्रवाई में जवानों ने 2 पुरुष माओवादी को ढेर कर सफलता हासिल की है. मुठभेड़ में ढेर नक्सली का शव और हथियार बरामद कर लिया गया है.