रायपुर। छत्तीसगढ़ में नक्सलियों की गोली बारी और मातम के बाद एक अच्छी तस्वीर देखने को मिली है. ये तस्वीर कुछ जख्मों को भरने के लिए मरहम बनकर उभरी है. नक्सलियों से लोहा लेते हुए एक जवान को गोली लग गई थी, तभी दूसरे जवान ने अपनी पगड़ी उतारकर बहते खून को रोकने की कोशिश की. उन्होंने पगड़ी को घाव पर बांधकर मरहम और हिम्मत दी थी. अब स्पेशल DG आरके विज ने नया साफा भेंट किया है.

इसे भी पढ़ें: बीजापुर में खूनी मंजर: जानें कब, कैसे और कहां-कहां बरपा ‘लाल आतंक’ का कहर ?

आरके विज ने जवान को नया साफा भेंट किया

ये तस्वीर घायल जवान बलराज सिंह और स्पेशल DG आरके विज की है. स्पेशल DG घायल जवान के जख्मों पर मरहम लगाने का काम कर रहे हैं. अस्पताल में पुलिस विशेष महानिदेशक आरके विज ने जवान को नया साफा भेंट कर सम्मानित किया है. इस दौरान जवान बलराज के चेहरे पर खुशी देखते बनी.

इसे भी पढ़ें: BIG NEWS: प्रेस नोट में 4 नक्सली मारे जाने की पुष्टि, शहीद जवानों के प्रति जताया खेद, नक्सलियों ने सरकार से मध्यस्थता की कही बात

स्पेशल DG ने नई पगड़ी सौंपी

दरअसल, बीजापुर जिले के तर्रेम के जंगलों में नक्सलियों ने जवानों को घेर रखा था. कोबरा कमांडो बलराज सिंह फायरिंग के बीच नक्सलियों से लोहा ले रहे थे. इसी बीच उनके साथी अभिषेक पांडेय को गोली लगी. खून निकलने लगा. बलराज ने फौरन अपनी पगड़ी उतारी और अभिषेक को बांध दी थी. बाद में वे खुद भी जख्मी हुए. अब स्पेशल DG ने नई पगड़ी सौंपी है.

मुश्किल वक्त की खूबसूरत तस्वीर

स्पेशल DG आरके विज ने इसकी जानकारी ट्वीटर के माध्यम से दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि मैं ये पगड़ी कोबरा कमांडो बलराज सिंह को सौंपते हुए सम्मानित महसूस कर रहा हूं. उन्होंने अपने साथी की जान बचाने के लिए घाव पर अपनी पगड़ी बांध दी थी. वे इस भेंट को पाकर बहुत खुश हुए हैं. उन्होंने अपने अटेंडर को एक तस्वीर लेने के लिए कहा. ये मुश्किल वक्त की खूबसूरत तस्वीर.

read more- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack

स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें