बीजापुर। जिले में नक्सलियों में एक बार फिर बौखलाहट देखने को मिला है. जवानों की ताबड़तोड़ कार्रवाई से नक्सली घबराए हुए हैं. बौखलाहट में नक्सली कायराना करतूत को अंजाम दे रहे हैं. नैमेड थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने विकास कार्य में लगी गाडियों को आग के हवाले कर दिया है.

इसे भी पढ़ें: धूम्रपान पर प्रतिबंध के बावजूद मिल रहे जले हुए बीड़ी-सिगरेट, 30 हजार का कटा चालान

दरअसल, बीजापुर के नैमेड थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने 5 गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया है. गाड़ियां जलकर खाल हो गई हैं. नक्सली इसके पहले भी सैकड़ों गाड़ियों को जलाकर खाक कर चुके हैं. नक्सली इलाके में विकास कार्यों को रोकने के लिए वारदात को अंजाम द रहे हैं.

इसे भी पढ़ें:  बीजापुर में मुठभेड़ नहीं युद्ध हुआ है, यह नक्सलियों की अंतिम लड़ाई- सीएम भूपेश

READ MORE: Actor-Politician Jaya Bachchan Condemns Uttarakhand CM Statement on ‘Ripped Jeans’

बीजापुर SP कमलोचन कश्यप ने पुष्टि की

मिली जानकारी के मुताबिक नक्सलियों ने 2 एजोक्स, 2 पोकलेन और 1 ट्रैक्टर को आग के हवाले किया है. मिनगाछल नदी में बन रहे वाटर फिल्टर प्लांट के निर्माण में लगी गाडियों को आग के हवाले किया गया है.  बीजापुर SP कमलोचन कश्यप ने पुष्टि की है.

https://youtu.be/eDZlo-uOd5w

नक्सलियों ने 21 मार्च को भी गाडियों को किया था आग के हवाले 

बता दें कि 21 मार्च को भी नक्सलियों ने कायराना करतूत को अंजाम दिया था. इलाके में लाल आंतक की दहशत फैलाने के लिए JCB और ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया है. नक्सली इसके पहले भी कई मर्तबा निर्माण कार्य में लगे मशीनों को जलाकर राख कर चुके हैं.

तोयनार से लगे फरसेगढ़ मार्ग पर नक्सलियों ने गाड़ियों में आग लगाई थी

बीजापुर इलाके में नक्सली पुलिस विभाग और जवानों की ताबाड़तोड़ कार्रवाई से बौखलाए हुए हैं. इससे अब नक्सली आम लोगों और ठेकेदारों को नुकसान पहुंचाने में लगे हैं. तोयनार से लगे फरसेगढ़ मार्ग पर नक्सलियों ने गाड़ियों में आग लगाई है. पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.

  1. इस वजह से इंग्लैंड का ये खिलाड़ी नहीं खेलेगा वनडे सीरीज, IPL में RR को भी झटका
  2. भारत-इंग्लैंड वनडे सीरीज, यहां पढ़िए पूरा शेड्यूल, कब-कहां, कितने बजे से है घमासान?
  1. अमिताभ बच्चन ने लगाया दीपिका पादुकोण पर ये आरोप
  2. पानी के अंदर आलिया भट्ट की ये तस्वीर आपने नहीं देखी होगी