CG Naxalites Surrender : पुरुषोत्तम पात्र, गरियाबंद. छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में 2 इनामी समेत 9 नक्सली सोमवार को हथियार छोड़ मुख्यधारा में लौटने के लिए आत्मसमर्पण करने जा रहे हैं. पुलिस अधिकारियों के समक्ष सरेंडर करने के लिए नक्सली राजेडेरा से निकल चुके हैं. इनमें नक्सली बलदेव और डीवीसी मेंबर अंजू शामिल है, जिनपर 8-8 लाख रुपए का इनाम घोषित है.

दो दिन पहले परिजनों और पूर्व नक्सलियों ने की थी अपील 

दो दिन पहले ऊषा उर्फ संगीता और बलदेव उर्फ बामन से उनके परिजनों ने घर वापस लौटने की भावुक अपील की थी. यह वीडियो तेलुगु और गोंडी भाषा में बताया जा रहा है. वीडियो में ऊषा के भाई आबूला गंगैया ने नम आंखों और हाथ जोड़कर अपनी बहन से अपील की है कि वह वापस लौट आए. घर का आंगन सूना है और मां की ममता उसे पुकार रही है. परिवार को डर है कि अगर अब देर हुई, तो शायद फिर कभी मुलाकात न हो पाए.