बीजापुर. मिरतुर थाना क्षेत्र के कुड़मेर के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेढ़ हुई. मौके से 1 माओवादी का शव बरामद किया गया है. शव के पास से 1 देशी पिस्टल भी बरामद किया गया है. सर्चिंग से वापसी के दौरान ग्राम कुड़मेर के जंगल में मुठभेड़ हुई है.

भैरमगढ़ एरिया कमेटी के माओवादी की उपस्थिति की सूचना पर डीआरजी व थाना मिरतुर का संयुक्त बल ग्राम कुड़मेर की ओर सर्चिंग पर रवाना हुए थे. गश्त सर्चिंग से वापसी के दौरान ग्राम कुड़मेर के जंगल में पुलिस-नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ के बाद घटना स्थल का सर्चिंग करने पर एक पुरुष माओवादी का शव और एक देशी पिस्टल बरामद किया गया है.

इसे भी देखें – BREAKING NEWS: लाल आतंक का खूनी खेल, CRPF के जवानों पर किया ताबड़तोड़ हमला, 3 जवान शहीद, कई घायल…