CG News : रवि साहू, धमतरी. छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से एक चिंताजनक वीडियो सामने आया है. वीडियो में सरकारी स्कूल परिसर के अंदर स्कूली छात्रा पोछा झाड़ू लगाते हुए नजर आ रही है. गांव की एक महिला ने बच्चों को क्लास रूम की बजाए काम करते देखा, जिसके बाद कलेक्टर से लिखित शिकायत की है.
इसे भी पढ़ें : हाई कोर्ट में जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान सामने आया बंदी के परिजनों से वसूली का मामला, चीफ जस्टिस ने डीजी जेल से शपथ पत्र में मांगा जवाब…

शिकायत में महिला ने क्या कहा ?
शिकायतकर्ता महिला पुष्प लता साहू का कहना है कि स्कूल में सफाई कर्मी मौजूद रहने के बावजूद बच्चों से स्कूल में झाड़ू पोछा कराया जा रहा है. इस तरह से स्कूल में पढ़ने जाने वाले बच्चों से ऐसा कार्य करना बहुत ही ज्यादा गलत है. उन्होंने कड़ी कार्रवाई की मांग की है. वही इस मामले में धमतरी कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने इस मामले की जांच कर उचित की कार्रवाई करने की बात कही है.
इस स्कूल का है पूरा मामला
दरअसल, पूरा मामला कुरूद ब्लॉक के ग्राम सरबदा के प्राथमिक शाला का है. स्कूल के सामने से गुजर रही महिला ने देखा कि बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. स्कूल में साफ-सफाई के लिए बच्चों के हाथों में झाड़ू-पोछा थमा दिया गया है. जिन बच्चों का भविष्य संवारना था, उनसे काम कराया जा रहा है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें