रायपुर. छत्तीसगढ़ वित्तवर्ष 2021-22 के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 1 मार्च को विधानसभा में बजट पेश करेंगे. इसका पूरा विवरण पत्रकारवार्ता में विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरण दास महंत ने पत्रकारवार्ता में दिया.

बजट सत्र कल 22 फरवरी से शुरू होकर 26 मार्च तक चलेगा. कोरोना के मद्देनजर दर्शक दीर्घा, अध्यक्षीय दीर्घा इस बार भी बंद होगा. विधायक कोरोना के तहत जारी पूरे प्रोटोकाल के साथ सदन में आएंगे. वहीं पत्रकारों के लिए सदन के बाहर व्यवस्था की गई है.

जाने इस विधानसभा सत्र की कुछ खास बातें, जो डॉ महंत ने बताई

  • बजट सत्र 22 फरवरी से 26 मार्च तक चलेगा.
  • 22 फरवरी को राज्यपाल का अभिभाषण होगा. 25 और 26 फरवरी को अभिभाषण पर चर्चा होगी.
  • 23 फरवरी को चार दिवंगत नेताओं के निधन का उल्लेख होगा.
  • 23 फ़रवरी को तृतीय अनुपूरक बजट पेश होगा. 23 और 24 को इस पर चर्चा होगी.
  • 1 मार्च को 12.30 बजे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बजट पेश करेंगे.
  • 4 मार्च से 23 मार्च तक बजट अनुदान मांग पर चर्चा होगी.
  • 24 मार्च को विनियोग विधेयक पेश होगा.
  • अब तक सदस्यों की ओर से 2 हजार 350 प्रश्न लगाए गए है.
  • स्थगन प्रस्ताव की 24 सूचनाएं,ध्यानाकर्षण के 117 सूचनाएं और नियम 139 की एक ही सूचना आई है.
  • वहीं शासकीय संकल्प कुल 9 हैं.
  • शून्यकाल की 18 सूचनाएं प्राप्त हुई है.
  • आने वाले समय में पेपरलेस वर्किंग पर काम किया जाएगा. इसकी तैयारी शुरू हो गई है.