बीजापुर। सुरक्षा बल के जवानों ने नक्सलियों की एक और साजिश को नाकाम कर दिया है. नक्सली अपनी नापाक कारतूतों से जवानों को नुकसान पहुंचा पाते, उससे पहले ही आईईडी के साथ एक नक्सली गिरफ्तार कर लिया गया. मामला तरेम थाना क्षेत्र का है.
इसे भी पढ़ें- छग: जवानों ने मुठभेड़ में 2 इनामी नक्सली किया ढेर, 5 किलो IED और हथियार बरामद
जानकारी के मुताबिक जवानों ने जिस नक्सली को गिरफ्तार किया है, उसका नाम सोना हेमला है. जो कि पेद्दागेलुर मेटापारा इलाके का रहने वाला है. हेमला कई नक्सली वारदातों में शामिल था. उसके पास से 4 आईईडी बरामद किया है. हेमला कॉर्डेक्स वायर, डेटोनेटर छुपाकर भाग रहा था. तभी भागते हुए तरेम क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
इसे भी पढ़ें- महाराष्ट्र के गृहमंत्री ने वाजे से मांगे सौ करोड़ रुपए हर महीने, मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह का आरोप…
आईईडी के साथ 4 नक्सली पकड़ाए
इससे पहले 16 मार्च 2021 को रोड निर्माण में लगे सुरक्षा बलों की टीम ने 4 नक्सलियों को विस्फोटक आईईडी के साथ घेराबंदी कर पकड़ा था. पकड़े गए नक्सलियों ने कई अहम जानकारी दी थी. इसी सूचना के आधार पर पटेलपारा टेकरी के पास पत्थर के नीचे छुपाकर रखे गए आईईडी, डेटोनेटरस, कार्डेक्स वायर और फटाखा बरामद किया गया.
इसे भी पढ़ें- अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी, दो आरोपी गिरफ्तार, ये थी हत्या की वजह
2 नक्सली ढेर
बता दें कि शनिवार को ही दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों के साथ सुरक्षा बल के जवानों की मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में डीआरजी के जवानों ने 2 इनामी नक्सली को मार गिराया है. पुलिस ने दोनों नक्सली का शव, हथियार और 5 किलो वजनी आईईडी भी बरामद किया है. यह मुठभेड़ कवासीपारा बड़े गुडरा के जंगलों में शनिवार दोपहर करीब 1.30 हुआ था.
इसे भी पढ़ें- फोर्स को नुकसान पहुंचाने कर रहा था आईईडी प्लांट, विस्फोट होने से उड़े नक्सली के चिथड़े